Thursday, December 12, 2019

मुरादाबाद डीआरएम तरुण प्रकाश ने किया निरीक्षण खामियां मिलने पर संबंधित अधिकारियों को लगाई फटकार

निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


*कछौना(हरदोई):* बुधवार को करीब 12:45 बजे बालामऊ रेलवे स्टेशन पर मुरादाबाद मंडल रेल प्रबन्धक तरुण प्रकाश अपने दल-बल के साथ पहुंच कर सघन निरीक्षण किया। सबसे पहले लोको लॉबी में एल्कोहलिक स्टाफ की जानकारी पूछी। कर्मचारी मैन्युअल रजिस्टर नहीं दिखा सके। एक माह से बंद पड़े टी०वी० के बावत उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। सी०एम०एस० पेंडिंग में वेस्टर्न विस्टिंग रजिस्टर कर्मचारी नहीं दिखा सके तथा लाइन का निरीक्षण करते हुए क्रॉसिंग कैंची को शीघ्र बदलने के निर्देश दिए। रेस्ट हाउस, ग्रीन हाउस एवं अस्पताल का सघन निरीक्षण किया तथा दवाई देने के तरीके पर नाराजगी जताई और कहा किसी भी मरीज को गोली निकाल कर देने के बजाय रैपर सहित काट कर देनी चाहिए।  डाक्टर राकेश कुमार को सख्त निर्देश दिए और कहा कि यदि खामियों में सुधार न किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में औषधि वितरण, चिकित्सा अधिकारी कक्ष, औषधि भंडार, उसके बाद लोको पायलट एवं गार्ड विश्रामालय देखा व स्टेशन पर महिला प्रतीक्षालय को ठीक कराने के निर्देश दिए। साफ सफाई के बाबत अधिकारियों ने बताया कि 3 माह से भुगतान न मिलने के कारण साफ सफाई में दिक्कतें आ रही हैं। पौने दो घंटे के निरीक्षण में उन्होंने हर तरफ सघनता से निरीक्षण किया। मिली कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश मातहतों को दिए। उसके बाद स्पेशल ट्रेन से संडीला के लिए रवाना हो गए। डी०आर०एम० के जाने के बाद अधिकारियो ने राहत की सांस ली।