जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज नगर पालिका स्याना द्वारा बनाई गई गौशाला का निरीक्षण करते हुए गौवंशो के लिए सर्दी से बचाव के लिए की गई व्यवस्था, खाना, पानी उपचार आदि की जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी ने गौवंशों को गुड़ भी खिलाया। इस मौके पर उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि तहसील क्षेत्र में सर्दी या भूख से किसी भी गौवंश की मृत्यु होती है तो संबंधित गौशाला के सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। गौशाला में नए बनाये गए टीन शेड का फीता काटकर उद्धघाटन किया। निरीक्षण के समय गौशाला में वाटर हार्वेस्टिंग, बर्मी कम्पोस्ट के बारे में भी जानकारी ली। गौशाला में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश ईओ को दिए गए। इस मौके पर एसडीएम स्याना सुभाष सिंह, ईओ नगर पालिका उपस्थित रहे।