Thursday, December 12, 2019

नरौरा पुलिस द्वारा सट्टे की खाई बाड़ी करता एक अभियुक्त 1490 की नकदी मय पर्चा सटटा सहित किया गिरफ्तार

 बुलन्दशहर थाना नरौरा पुलिस द्वारा क्षेत्र में सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को सट्टे की खाईबाडी करते सीएसएएफ काॅलोनी खेल मैदान से 1490 रूपये की नकदी मय पर्चा सट्टा सहित गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1- मुगीश पुत्र नियाज मौहम्मद निवासी मौ0 कलकत्ती नरौरा बुलन्दशहर।
  अभियुक्त की गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना नरौरा पर मुअसं-237/19 धारा 13जी एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।