औरगाबाद मनोज गुप्ता कैमरामैन
औरंगाबाद नगर के नेशन पब्लिक स्कूल मे पीयूष गोयल, द मिरर इमेजमैन को आमंत्रित किया, जिन्होंने स्कूल के छात्रों को अपनी बहु प्रतिभा दिखा कर प्रेरित किया । मि.पियूष गोयल को मी डिया द्वारा मिरर इमेज मैन के रूप में भी जाना जाता है। एक भारतीय लेखक और विश्व रिकॉर्ड धारक (उनके नाम पर 48 विश्व रिकॉर्ड) है, जो मिरर इमेज शैली में किताबें लिखने के लिए जाने जाते हैं। श्री गोयल ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एवरेस्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और मिरेस्ट्री वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने दर्पण की छवि में सुई का उपयोग करके हरिवंश राय बच्चन की विश्व की पहली सुई बुक `` `मधुशाला`` लिखकर रिकॉर्ड बनाया। श्रीगोयल ने` `गीतांजलि`` लिखने के लिए अनोखे विश्व रिकॉर्ड में प्रवेश किया ।मेंहदी शंकु का उपयोग करके दर्पण छवि में गीतांजलि लिखकर विश्व रिकॉर्ड बनाया ।श्री पीयूष गोयल ने मिरर इमेज में कई किताबें लिखी हैं, जिनमें भगवद गीता, रामचरितमानस से सुंदरकांड, साईं सतचरित्र, दुर्गा सप्तशती, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 'मेरी इक्यावन कविताएँ' शामिल हैं। उन्होनें हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा रिपोर्ट की गई दर्पण छवि में दुनिया का पहला भागवत भी लिखा है ।