Tuesday, December 10, 2019

पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी वह नगर पंचायत चेयरमैन ने मानव अधिकार दिवस के रूप में शपथ ली

औरंगाबाद मनोज गुप्ता कैमरामैन


नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी  अधिकारी ईओ मुख्तियार सिंह नगर पंचायत चेयरमैन अख्तर अली मेवाती ने मंगलवार को  मानवाधिकार दिवस के रूप में नगर पंचायत औरंगाबाद कार्यालय में  मनाए जाने की 11:00 बजे शपथ ली गयी इसके बाद सभी कर्मचारियों को नगर में समाज के  विभिन्न वर्गों में मानवाधिकार  के  संरक्षण के प्रति  जागरुकता फैलाने के आदेश दिए गये  मानवाधिकार शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर चेयरमैन अख्तर अली मेवाती अधिशासी अधिकारी मुख्तियार सिंह टीसी बाबू नेमपाल सिंह योगेंद्र पाल बाबु मीर सिंह बापू ओमदत गौतम महेंद्र सिंह शकील खां आदि कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे