बुलन्दशहर (सू0वि0)
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 लक्ष्मी नारायण को निर्देश दिये कि जनपद की ग्राम पंचायतों में स्थित गौशालाओं के गेट पर सीवीओ, बीडीओ, एडीओ पंचायत, एसडीएम, थानाध्यक्ष के मोबाइल नम्बर एक कागज पर प्रिन्ट कर लैमिनेट कराते हुए लगवायें। इसी प्रकार नगर पालिकाओं में स्थित गौशालाओं के गेट पर भी सीवीओ, ईओ, एसडीएम तथा थानाध्यक्ष के फोन नम्बर ए-4 साईज के कागज पर प्रिन्ट कर लैमिनेट कराकर लगवायें जाये। जिससे गौशाला संबंधी जानकारी/शिकायत दर्ज कराने हेतु आमजन को दिक्कत न हो।
--------------------------------
जिला सूचना अधिकारी, बुलन्दशहर द्वारा जारी