Sunday, December 15, 2019

पोल से पोल तक पीवीसी लगी लाइन बदलना बिजली कर्मचारियों को पड़ा महंगा गांव वालों ने की पिटाई

संभल से रिहान आलम की रिपोर्ट


थाना रजपुरा के मात्र 100 मीटर की दूरी पर आज दोपहर करीब 1:30 पर ग्राम राजपुरा  NCC  कंपनी द्वारा विद्युत लाइनों पर लगे नंगे तार उतारकर PVC  चढ़ी ABC  के तार डालने का कार्य विद्युत चोरी रोकने हेतु विद्युत विभाग द्वारा किया जा रहा था सुपरवाइजर  अरुण व उसके साथियों के साथ तार खींचने का कार्य चल रहा था तभी मोहल्ला के कुछ लोग बिजली चोर  हैं जो नंगे तार उतारने का विरोध करने लगे और कहने लगे कि नंगे तार मत उतारो हम तो किसी भी हाल में नंगे तार उतारने नहीं देंगे तभी सुपरवाइजर अरुण चौधरी ने काम करबाना शुरू कर दिया तभी मोहल्ले के रहने वाले इकरार पुत्र समीर निवासी मस्जिद वाली गली रजपुरा वह उसके 4_5  अन्य साथियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया तभी सभी लड़कों ने  अरुण बाबू पप्पू दिनेश के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी इसका कारण इनके द्वारा विद्युत चोरी लगातार की जा रही थी इसलिए इनके द्वारा कार्य करने का विरोध किया जा रहा था कार्य   रूकबा   रहे हैं इस समय कार्य रुकवा दिया है इस मामले की पीड़ितों ने अपनी प्रार्थना पत्र थाना रजपुरा को  देकर न्याय की गुहार लगाई है