Monday, December 2, 2019

प्रभारी जिलाधिकारी एडीएम प्रशासन रविंद्र कुमार ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश

बुलंदशहर, सूवि,
  प्रभारी जिलाधिकारी/ एडीएम प्रशासन रविंद्र कुमार ने बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिये कि गोशालाओ में शीतकालीन व्यवस्था के अंतर्गत टाट अथवा प्लास्टिक बोरियों के पर्दे लगवाना  सुनिश्चित कराएं  तथा अपडेट सूची के लिए सीवीओ को निर्देश दिए। निराश्रित गोवंश सड़कों पर तथा खेतों में न घूमे। गोशाला से निकलने वाले गोबर के लिए बायोगैस प्लांट लगवाये।
   प्रभारी जिलाधिकारी ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पराली तथा शहरी क्षेत्रों में कूड़ा करकट जलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। नवोदय विद्यालय सहित विभिन्न विद्यालयों के आवासीय छात्रवासों की सुरक्षा के साथ ही आवागमन करने वालों पर कड़ी नजर रखने के भी निर्देश दिए।
      बैठक में सीएम हेल्पलाइन, आईजीआरएस, पीएम आवास योजना, पीएम श्रम मानधन योजना, आयुष्मान भारत, पोषण मिशन, स्वेटर वितरण की समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
   बैठक में सीडीओ सुधीर कुमार रुंगटा, पीडी सर्वेश चंद्र, सीएमओ डॉ केएन तिवारी, सीवीओ डॉ लक्ष्मीनारायन, उपकृषि निदेशक आरपी चौधरी, अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रमोद कुमार, जिला गन्ना अधिकारी, बीएसए, एआर कॉपरेटिव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।