Tuesday, December 31, 2019

प्रत्येक बच्चे का नियमित टीकाकरण कराएं जिलाधिकारी

जननी शिशु सुरक्षा योजना में मीन्यू के अनुसार ही खाना मिले।
अति कुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 में तत्काल भर्ती करायें।
बैठक में अनुपस्थित सी0एम0एस0 तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, खुर्जा का वेतन रोके जाने के निर्देश।
जनपद में एच0आई0वी0 पोजेटिव 2 बच्चों का पता लगाया।
कार्य मे रूचि न लेने वाली ए0एन0एम0 की सेवायें समाप्त करें।
बुलन्दशहर (सू0वि0), 30 दिसम्बर 2019
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कलैक्ट्रेट के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा के अन्तर्गत मिशन इन्द्रधनुष के द्वितीय चरण एवं पल्स पोलियों अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक करते हुए निर्देश दिये कि प्रत्येक बच्चे का नियमित टीकाकरण सुनिश्चित होना चाहिए, इसके लिए जिम्मेदार विभागों एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों, ए0एन0एम0, सुपरवाईजर, आंगनवाडी कार्यकत्री को आपसी समन्वय के साथ कार्य करायें।
जननी शिशु योजना के अन्र्तत मीन्यू के अनुसार ही खाना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये और मीन्यू चार्ट प्रदर्शित भी होना चाहिए। उन्होनें निर्देश दिये कि यदि मीन्यू के अनुसार गुणवत्तापरक खाना उपलब्ध नही कराया जाता है तो उसके विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होनें सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों को निर्देश दिये कि अति कुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 में तत्काल भर्ती करायें। उनहोनें यह भी निर्देश दियें कि जो ए0एन0एम0 रूचिपूर्वक कार्य न करें तो उनकी सेवायें समाप्त की जाये। 
बैठक में समीक्षा के दौरान पाया कि जिला चिकित्सालय के सी0एम0एस0 तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी खुर्जा अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों अधिकारियों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोके जाने के निर्देश दिये। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार रूंगटा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 के0एन0 तिवारी, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बी0एस0ए0, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।


--------------------------------
जिला सूचना अधिकारी, बुलन्दशहर द्वारा जारी