निशांत शुक्ला की रिपोर्ट
हरदोई ! पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शनी को आज हरदोई के पुलिस लाइन ऑफिसर क्लब के लान में भावभीनी विदाई दी गई। विदाई के अवसर पर अपर जिलाधिकारी संजय सिंह ने कहा कि आलोक प्रियदर्शी जी ने अपने अल्प कार्यकाल में ही हरदोई वासियों का दिल जीत लिया था। उन्होंने अपनी कर्मठता ,सज्जनता और विनम्रता के चलते हरदोई पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था की थी उसी के चलते जिला प्रशासन को बहुत अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती थी । अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दोनों ही अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि श्री प्रियदर्शी के कार्यकाल से हम लोगों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिला । उन्होंने श्री प्रियदर्शी के व्यवहार की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि कप्तान साहब कभी भी किसी का बुरा करने की बात नहीं सोचते थे। अधीनस्थ कर्मचारियों, अधिकारियों को डांटना फटकार ना वार्निंग देना यह सब प्रशासनिक क्षमता का प्रतीक है । लेकिन न तो खुद किसी का नुकसान करते थे, और अपने अधीनस्थ अधिकारियों से भी बोलते थे कि किसी भी विभागीय कर्मी का बहुत अधिक जब तक जरूरी ना हो तब तक कोई नुकसान ना करो। मीडिया, प्रतिष्ठित नागरिकों व अधिक अधिवक्ताओं की तरफ से बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार अभय शंकर गौड़ ने आलोक प्रियदर्शी के कार्यकाल की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा , कि वो एक सुलझे और सुलभ अधिकारी थे । मीडिया को उन्होंने बहुत ही सहयोग दिया और हर संभव कोशिश की कि जिले की कानून व्यवस्था चाक-चौबंद बनी रहे और उसमें वह सफल भी रहे । विदाई समारोह में अपने प्रति उद्गार से भावुक हो पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा उनके सेवाकाल का सबसे अच्छा कार्यकाल हरदोई जिले में रहा है । यहां के लोग बहुत अच्छे हैं, यहां की सोच बहुत अच्छी है और यहां पर आकर हमको बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। पूरे जनपद में समाज के हर वर्ग का जो सहयोग मिला ,हमारे अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मचारियों का जो सहयोग मिला उसी के बलबूते हम अपने कर्तव्य परायणता में सफल हुए हैं । उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है ,जो भी अधिकारी आता है वह जाता जरूर है लेकिन एक सुनहरी यादें लेकर जाता है जो उसके लिए अमूल्य धरोहर के रूप में रहती है। उन्होंने सभी का आवाहन किया कि वह जा जरूर रहे है ,लेकिन यहां की यादें अपने साथ लेकर जा रहे हैं । जब भी मेरी जरूरत पड़े मैं हर संभव सहयोग के लिए तैयार हूं। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी संजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ,अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी त्रिगुण विसेन, सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह समेत सभी सर्किल अफसर ,प्रभारी निरीक्षक, थाना अध्यक्ष ,समाज के प्रतिष्ठित नागरिक, अधिवक्ता व पत्रकार गण भी मौजूद थे।