Thursday, December 5, 2019

प्याज की बढ़ी कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ी

अलीगढ़ से दीपक शर्मा की रिपोर्ट


अलीगढ़ में प्याज इनदिनों आसमान छू रही है, थोक से लेकर फुटकर विक्रेता प्याज की बढ़ी कीमतों से परेशान है।


 प्याज पर महंगाई कम करने को लेकर देश में लगातार प्रदर्शन कर सरकार पर हमला किया जा रहा है, लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं दिख रहा है, आपको बता दें अलीगढ़ की धनीपुर मंडी में प्याज की बढ़ती कीमत किसान, ग्राहक और विक्रेताओं के लिए खासी परेशानी खड़ी कर रही है, फुटकर विक्रेताओं का साफ तौर पर कहना है, जो ग्राहक 1 किलो प्याज खरीदते थे आज वह ढाई सौ ग्राम या 100 ग्राम तक सीमित हो गए हैं, कहीं ना कहीं प्याज की बढ़ती महंगाई ने उनकी दुकानदारी को खासा प्रभावित किया है, जिसके चलते रोज की दुकानदारी कम हुई है, वहीं दूसरी ओर प्याज के पकोड़े बेचने वाले आज दुकान बंद कर चाय बेचने के लिए मजबूर हो चुके हैं, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है, जब इस संबंध में प्याज के थोक और फुटकर विक्रेताओं से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से प्याज की पैदावार कम हुई है, जिसके चलते प्याज महंगी हो गई है, वहीं उन्होंने मंडी के आढ़तियों पर प्याज का स्टॉक  करने का आरोप भी लगाया, उन्होंने कहा कि मंडी में आढ़तिया प्याज का स्टॉक कर ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं, आम जनता को महंगाई का सामना करना पड़ रहा ह