जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने निरीक्षण के अगले क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्याना का निरीक्षण करते हुए जननी सुरक्षा योजना में डिलवरी के लिए आने वाली महिलाओं को दिए जाने वाले खाने के बारे में जानकारी ली, मैन्यू के अनुसार खाना नहीं दिए जाने पर खाना देने और साथ सी मैन्यू डिस्प्ले करने के निर्देश दिए। कोल्ड चैन रूम का निरीक्षण करते हुए फ्रीज का टेम्प्रेचर ऑनलाइन टेम्प्रेचर से मैच नही होने पर ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने वैक्सीन के रख रखाव के बारे में भी आवश्यक जानकारी ली। औषधि
स्टोर का निरीक्षण करने पर स्टोर में गंदगी एवं अव्यवस्थित रूप आए सामान रखे पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्टोर इंचार्ज का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। स्टोर में दवाओं की उपलब्धता के बारे स्टॉक पंजिका का निरीक्षण किया। स्टोर से जारी होने वाली दवाओ के लिए पंजिका नहीं बनाने पर 2 दिन के अंदर रजिस्टर बनाये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय संविदा पर कार्यरत स्टाफ नर्स 2 दिन से अनुपस्थित होने पर उसका 2 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गए। अस्पताल में सफाई व्यवस्था सही न मिलने पर साफ सफाई के निर्देश दिए गए। अस्पताल में आवासीय परिसर से आने वाली नाली में पानी रुकने तथा गंदगी पर सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बायो मेडिकल वेस्ट के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के समय एसडीएम सुभाष सिंह, तहसीलदार सहित प्रभारी एवं अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।