अलीगढ़ से दीपक शर्मा की रिपोर्ट
जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग लगातार अपनी सेवा में पर पिछड़ता हुआ और दवाओं की किल्लतों से लड़ता नजर आता है। वहीं अलीगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंडौस पर ऐसी तस्वीर सामने आई है। जिससे हड़कंप मच गया है। दरअसल वहां भारी मात्रा में 2021 तक की एक्सपायरी डेट वाली दवाओं को जलाकर नष्ट करने का प्रयास किया गया है। इस संबंध में जब वहां तैनात चिकित्सक से जानकारी की गई तो उसने अपना बचाव करते हुए तमाम बातें कहीं। बड़ा सवाल यही उठता है कि आखिर दवाओं को इस तरह से जलाया क्यों गया है। इस तरह की घटनाएं पहले भी कई बार सामने आ चुकी हैं। जिला प्रशासन इस मामले पर चुप्पी साधे हुआ है