Thursday, December 5, 2019

सर्दी को ध्यान में रखते हुए तत्काल खिड़कियों में शीशे लगवाए जिलाधिकारी

 हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


*बालिकाओं को समय से नास्ता, भोजन एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध करायें:- पुलकित खरे*


हरदोई, ,  जिलाधिकारी पुलकित खरे ने विगत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय माधौगंज का औचक निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वार्डन मंजूलता से शिक्षकों की उपस्थित एवं रात में कौन-कौन विद्यालय में रहते है के बारे में जानकारी ली तो वार्डन ने बताया कि एक शिक्षका नही रूकती है बाकी सभी विद्यालय में ही रूकते है। खिड़कियों के शीशे टूटे होने पर जिलाधिकारी ने वार्डन को निर्देश दिये कि सर्दी को ध्यान में रखते हुए तत्काल खिड़कियों में शीशे लगवायें तथा आर0ओ0वाटर भी ठीक करायें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बालिकाओं के लिए बनाये जा रहे भोजन की गुणत्ता परखी तथा स्टोर में राशन एवं तेल, मशाले आदि को भी देखा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बालिकाओं की शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा तथा वार्डन से कहा कि सर्दी के देखते हुए शीघ्र ही विद्यालय में हीटर उपलब्ध करायें जायेगें जिससे बालिकाओं को सर्दी से राहत मिलेगी। उन्होने वार्डन को निर्देश दिये कि विद्यालय में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये और बालिकाओं को समय से नास्ता, भोजन एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध करायें और बालिकाओं को गुणवत्ता शिक्षा के साथ उन्हें खेलकूद आदि का भी समय दिया दें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बिलग्राम रामविलास यादव आदि मौजूद रहें।