Monday, December 2, 2019

सीडीओ ने किया समाज कल्याण दफ्तर का निरीक्षण

हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट                                       


*गैर हाजिर रहे एक चपरासी व बड़े बाबू का वेतन रोकने के दिए आदेश*


 हरदोई ! मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने शनिवार की देर शाम विकास भवन स्थित समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया , मौके पर समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार मौजूद मिले।   चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश कुमार व वरिष्ठ सहायक संतोष कुमार के गैरहाजिर रहने पर उनकी अनुपस्थिति का वेतन काटने के आदेश सीडीओ ने दिए।  उन्हें  बताया गया कि विभाग के हरदोई कार्यालय में पांच के सापेक्ष केवल 2 सुपरवाइजर तथा 10 के सापेक्ष केवल चार एडीओ ही मौजूद है जिससे कार्य प्रभावित होता है । सीडीओ ने समाज कल्याण निदेशालय व शासन को उक्त संदर्भ में अनुरोध पत्र तत्काल भिजवाने के निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिए।  सीडीओ निधि गुप्ता वत्स ने  समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही वृद्धावस्था, विधवा, छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, परिवारिक पेंशन योजना ,राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों, अनुसूचित जाति छात्रावास समेत वृद्धावस्था आश्रम के क्रियाकलापों की समीक्षा भी की । उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को इन सभी योजनाओं की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।  सीडीओ निधि गुप्ता वत्स ने  ओल्ड एज पेंशन अल्लीपुर बावन का नियमित रूप से निरीक्षण करने व वहां की व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश भी समाज कल्याण अधिकारी को दिए ।