Monday, December 30, 2019

शरारती तत्वों ने जिला अधिकारी बुलंदशहर रविंद्र कुमार के आदेश की दिनांक बदलकर किए छुट्टी के फर्जी आदेश जारी जिलाधिकारी ने बैठाई जांच

बुलंदशहर जिले में कुछ शरारती तत्व बुलंदशहर जिला अधिकारी रविंद्र कुमार के आदेशों की डेट बदलकर फर्जी छुट्टी के आदेश कर रहे हैं जारी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बैठाई जांच आपको बता दें कि पूर्व में भी शिकारपुर क्षेत्र के एक छात्र के द्वारा जिलाधिकारी के आदेश की दिनांक बदलकर छुट्टी के आदेश किए थे जारी जिस पर चेतावनी देकर उसे माफ कर दिया गया था उसके बाद फिर कुछ शरारती तत्वों ने जिला अधिकारी बुलंदशहर रविंद्र कुमार के द्वारा जारी 25,12, 2019 स्कूलों की 2 दिन घोषित अवकाश मैं रद्दो बदलकर के 29,12, 2019 करने के बाद 30 31 दिसंबर को अवकाश घोषित कर फर्जी आदेश बना किया सोशल मीडिया पर वायरल।फर्जी आदेश की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश।इससे पूर्व भी एक बार हो चुका है फर्जी आदेश सोशल मीडिया पर वायरल।