बुलंदशहर जिले में कुछ शरारती तत्व बुलंदशहर जिला अधिकारी रविंद्र कुमार के आदेशों की डेट बदलकर फर्जी छुट्टी के आदेश कर रहे हैं जारी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बैठाई जांच आपको बता दें कि पूर्व में भी शिकारपुर क्षेत्र के एक छात्र के द्वारा जिलाधिकारी के आदेश की दिनांक बदलकर छुट्टी के आदेश किए थे जारी जिस पर चेतावनी देकर उसे माफ कर दिया गया था उसके बाद फिर कुछ शरारती तत्वों ने जिला अधिकारी बुलंदशहर रविंद्र कुमार के द्वारा जारी 25,12, 2019 स्कूलों की 2 दिन घोषित अवकाश मैं रद्दो बदलकर के 29,12, 2019 करने के बाद 30 31 दिसंबर को अवकाश घोषित कर फर्जी आदेश बना किया सोशल मीडिया पर वायरल।फर्जी आदेश की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश।इससे पूर्व भी एक बार हो चुका है फर्जी आदेश सोशल मीडिया पर वायरल।