औरगाबाद मनोज गुप्ता कैमरामैन
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत UP 36 BN एनसीसी बटालियन के अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी से पुलकित शर्मा ने आज सभी को पॉलिथीन प्रदूषण के बारे में बताया की आप सभी को पॉलिथीन छोड़ने का लेना होगा संकल्प पॉलिथीन बीमारी और मौत का दूत है पॉलिथीन से हमको बचाव करना है पॉलिथीन एक ऐसी चीज है जो मानव में ही नहीं वातावरण में भी अशुद्धता फैलाती जा रही है हम लोग क्या करते हैं कि बाजार में जाते हैं तो हम ज्यादा से ज्यादा पॉलिथीन का ही उपयोग करते हैं पॉलिथीन का उपयोग तो हम कर लेते हैं पर हम यह नहीं सोचते कि इसका उपयोग हमने किया और हमको अब इसका क्या करना है पॉलिथीन पर्यावरण के लिए दुश्मन होते हैं क्योंकि इनका खराब प्रभाव लंबे समय तक बना रहता है कुछ जगहों पर हमारे भारत देश में पॉलिथीन पर रोक लगा दी गई है कुछ जगह धड़ल्ले से इसका उपयोग करते जा रहे हैं मेरा कहना है कि क्या सरकार ही रोक लगाएगी क्या सरकार को ही नुकसान हैं यह बात हम खुद नहीं सोच सकते क्या कि यह हमारे लिए भी नुकसानदायक है हमको इसका उपयोग नहीं उपयोग नहीं करना चाहिए मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इसका दुष्प्रभाव मानव पशु और पेड़ पौधों पर लगातार बढ़ता जा रहा है अभी हमारे पास समय है अगर हम इसको नहीं समझे तो बहुत सारे जीव जंतुओं का अंत हो जाएगा।अतः हमें पर्यावरण के लिए कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना होगा इन पॉलिथीन को इकट्ठा होने पर बहुत सारे लोग इन्हें जला देते हैं पॉलिस्टील पदार्थ के जलने के कारण क्लोरो फ्लोरो बाहर निकलता है जिससे पर्यावरण की योजन परत नष्ट होती जा रही है और ओजोन में छेद हो रहा है और कुछ माताएं बहने पॉलिथीन को घर से बाहर फेंक देते हैं और उसको कोई जंतु खा लेते हैं और फिर उस जंतु की की मृत्यु हो जाती है तो मेरा कहना है कि हर विद्यार्थी को जागरूक होना चाहिए,देश प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त होना चाहिए.