Wednesday, December 4, 2019

तहसील कर्मचारियों की मदद से भू माफियाओं ने करा पोखर व मंदिर पर कब्जा

हबीब कुरेशी पुत्र अहमद सईद निवासी मोहल्ला मीरा अनुपशहर ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई की तहसील कर्मचारियों व भू माफियाओं ने मोहल्ला नेहरू गंज तहसील रोड पर काली मंदिर व तालाब स्थित है और नगरपालिका में दर्ज है तहसील के पुराने रजिस्टर  में भी दर्ज है उर्दू में 1324 फसली माफिज खाना बुलंदशहर में दर्ज है मगर अब कंप्यूटर के अभिलेखों में दर्ज नहीं है ।इसे तहसील अनूपशहर कर्मचारियों की चूक  या यूं कहें की मिलीभगत का फायदा भूमाफिया उठा रहे हैं ।कुछ लोगों ने बेनामा भी करा लिया है जिसमें नगरपालिका द्वारा 30.7 .2014 में नोटिस भी जारी कर चुकी है। जिसमें नगर पालिका द्वारा मंदिर और तालाब मानते हुए तहसील अनुपशहर में जनाब इकवाल उद्दीन के नाम से जिल्द है जिसमें 65 नंबर पर भी पोखर वे मंदिर दर्ज है जिसको कब्जा मुक्त कराने के लिए व फर्जी बैनामा कराने वालों तथा मिलीभगत वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने की भी मांग की है।


शिकायतकर्ता हबीब कुरैशी का फाइल फोटो