गुलावठी से मनोज गुप्ता कैमरामैन की रिपोर्ट
उज्जवल भारत अभियान की जिला उपाध्यक्ष कल्पना भारद्वाज का आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जन्मदिन मनाया गया जिसमें बच्चों ने कविता नाटक डांस का मनोहर प्रदर्शन किया। तथा खूब आनंद लिया उज्जवल भारत अभियान की और से बच्चों को केक पेटीज लड्डू बिस्कुट चिप्स पेन स्केल रबड़ आदि वितरण किया गया। जन्मदिन महोत्सव पर प्रदेश उपाध्यक्ष मीनू गोयल, रेशु गोयल, कृष्णा चौधरी, मंजू चौधरी, हनी जिंदल, गौरी सिंहल, कुसम जिंदल, नीतू गर्ग उपस्थित रही, विद्यालय की वार्डन सुनीता जी व सभी अध्यापकों ने पूरा सहयोग किया।