हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट
*कछौना(हरदोई)* शनिवार को उपजिलाधिकारी सण्डीला अतुल कुमार श्रीवास्तव ने प्राथमिक विद्यालय पतसेनी देहात का आकस्मिक निरीक्षण किया। शिक्षा की गुणवत्ता परखी, स्कूल में पंजीकृत 133 छात्रों में मात्र 59 ही मौजूद मिले। जिस पर नाराजगी व्यक्त की। शिक्षा की गुणवत्ता को जानने के लिए कई छात्रों से साधारण सवाल पूंछे, परन्तु कोई छात्र उत्तर नही दे सकें। गुणवत्ता सुधारने के लिये प्रभारी अध्यापक को कड़ी फटकार लगाई। जिसके पश्चात उन्होंने नगर पंचायत कछौना पतसेनी कार्यालय का निरीक्षण किया। जहाँ खामियां मिलने पर वहां आवश्यक निर्देश दिए। जिनमें से कुछ आवश्यक दिशा निर्देश लिपिक जय बहादुर सिंह को दिए। नगर में मच्छरों की दवा रोज छिड़काव कराने को कड़े शब्दों में कहा, उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। मौजूद डॉक्टरों से मरीजो की संख्या पूँछी व इमरजेंसी, दवा भंडार, लैब आदि का निरीक्षण किया। उपस्थित पंज्जिका से महिला डॉ० पूनम गुप्ता नदारद मिलीं जिन्हें अनुपस्थित कर कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को आख्या भेजने की बात कही। श्रीवास्तव ने बताया कि निरीक्षण में जो खामियां मिली हैं, उन्हें शीघ्र दूर कराने के लिए जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।