Monday, December 2, 2019

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी द्वारा अपने अपने क्षेत्र में किया पैदल मार्च

 दिनांक 01.12.2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त क्षेत्राधिकरियों/थाना प्रभारियों द्वारा मय पुलिस फोर्स के साथ अपने-अपने क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया। समस्त क्षेत्राधिकरियों/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के मुख्य चौराहों/मार्गों/भीड़भाड़ वाले क्षेत्र/धार्मिक स्थलो के आसपास/सर्राफा मार्केट में पैदल भ्रमण कर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की सघन चैकिंग की गयी तथा विशेष रूप से होटलों/ढाबो/बस स्टैन्ड/रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की भी सघन चैकिंग की गयी। दुकानो के बाहर सडक मार्ग में अवैध रूप से खडे वाहनो को हटवाया गया एवं पुनः अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियो/वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।