हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट
हरदोई :क्षेत्रीय विधायक श्यामप्रकाश की अनुपस्थित में उनके पुत्र युवा भाजपा नेता रविप्रकाश ने क्षेत्र का निरीक्षण कर किसानों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण कराया.
मंगलवार को विधायक पुत्र रविप्रकाश ने इलाके के हरिहरपुर , सिहौना, महुआचाचर गांव के पास रजबहे की सिल्ट सफाई का जायजा लिया उन्होने शारदा नहर सहायक अभियन्ता सुभाषचन्द्र गौतम को किसानों की समस्याओं को देखते हुए पानी का बहाव करने को निर्देश दिए इसी के साथ उन्होने गांव बरौली, खेरवा दलौली, पनिहैया, महमदापुर, टडियावां, आदि कई अन्य गांव का भ्रमण किया इसके बाद उन्होने ग्रामीणों की शिकायतें सुनकर उनका हाल चाल जाना इस दौरान अवर अभियन्ता विवेक शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि ठा. लल्ला सिंह अनुपम मिश्रा, पीआरओ आदर्श बाजपेई बहोरवा के प्रधान पति अनुराग पाठक, प्रधान महेश पाल, मोनू गाजी, समेत सैकडों की संख्या में लोग मौजूद रहे.