Friday, January 31, 2020

नमामि गंगे कार्यक्रम में शामिल हुए प्रभारी मंत्री एवं औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना

संवाददाता बिलग्राम अंकित द्विवेदी


बिलग्राम छिबरामऊ के राजघाट पर औद्योगिक विकास मंत्री प्रभारी मंत्री सतीश महाना एनडीआरएफ की बोट द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम में शामिल होने राजघाट पर आये कार्यकर्ताओं व विधायक सांसद ने किया गर्मजोशी से माल्यार्पण कर स्वागत किया  प्रभारी मंत्री ने गंगा आरती की  इसके बाद बालिकाओं ने गीत  प्रस्तुत किये पंचायत राज विभाग द्वारा आयोजित रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना किया तथा सूचना विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का किया अवलोकन किया इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा सांसद अशोक रावत विधायक आशीष सिंह सांसद जयप्रकाश रावत विधायक राजकुमार  अग्रवाल विधायक  रानू विधायक नितिन अग्रवाल विधायक रजनी तिवारी  जिलाधिकारी पुलकित खरे एसपी सीडीओ निधि गुप्ता वत्स  एसडीएम बिलग्राम सीओ बिलग्राम कई गांव के ग्राम प्रधान  प्रवीण सिंह ने मंत्री जी को चिन्ह भेंट किया सनातन धर्म के प्रदेश अध्यक्ष आकाश तिवारी भी मौजूद थे ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे


Wednesday, January 29, 2020

टाइमआउट सिनेमा ने क्या डांस प्रतियोगिता का आयोजन

खुर्जा से कैलाश गुप्ता की रिपोर्ट


खुर्जा। सिटी स्टेशन रोड स्थित टाइम आउट मून सिनेप्लेक्स में टाइमआउट कंपनी द्वारा एक डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया। डांस कंपटीशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजकुमार सिंह (मोटिवेशनल अभिनेता विपिन शिशौदिया,रेनू बाटला (फाउंडर इनरव्हील मंजरी क्लब),रुचि,टाइमआउट सिनेमा खुर्जा के मैनेजर अभिनेंद्र भदोरिया ने फीता काटकर किया। डांस प्रतियोगिता में 60 बच्चों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया। प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप से प्रथम रोहन सैनी,द्वितीय तनु जादौन,तृतीय प्रांजल सीनियर ग्रुप से प्रथम दिव्यम, द्वितीय कीर्ति वरुन,तृतीय मयूर रफ्तार रहे। तमन्ना उपाध्याय व विराज को टाइम आउट सिनेमा की तरफ से स्पेशल गिफ्ट नवाजा गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन अभिनेता विपिन शिशौदिया द्वारा किया गया। मैनेजर अभिनेंद्र भदोरिया जी ने  आए हुए सभी प्रतिभागी व अभिभावकों को धन्यवाद व्यक्त किया। प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि राजकुमार सिंह,विशिष्ट अतिथि वैभव गर्ग,विशेष आमंत्रित अतिथि अभिनेता विपिन शिशौदिया, टाइम आउट सिनेमा खुर्जा के मैनेजर अभिनेद्र भदौरिया ने बच्चों को शील्ड,सर्टिफिकेट,व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। निर्णायक के रूप में आकाश चौहान,अंकित सैनी, बंटी सैनी,लकी चौटेले, राजकुमार सिंह रहे। कार्यक्रम में डायरेक्ट पीएस धनोलिया,शाकुल तायल,मोहित भारद्वाज,अंकित,विनीत, साहिल बांड,राम अवतार माथुर,ठाकुर गिरीश सिंह,अजय सिंह परसोडा, आदि लोग शामिल रहे।


संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में बसंत पंचमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया

खुर्जा नगर के जंक्शन रोड स्थित संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में बसंत पंचमी का तोहार बड़े ही धूमधाम के साथ मां सरस्वती की पूजा अर्चना करके मनाया गया कक्षा प्ले से केजी तक के सभी छात्रों ने दौड़ में भाग लिया जीतने वाले छात्रों को प्रधानाचार्य मिस श्रद्धा गोयल विद्यालय प्रबंधक अभिषेक अग्रवाल ने मेडल दिए कक्षा 1 से 9 तक के सभी छात्रों ने पतंग बनाकर पतंग उड़ाई वह विद्यालय में पीले रंग के वस्त्र पहनकर बड़े ही धूमधाम के साथ बसंत पंचमी का पर्वमनाया गया।


खुर्जा से कैलाश गुप्ता की रिपोर्ट


नमामि गंगे यात्रा का शहर वासियों ने किया भव्य स्वागत


   बुलंदशहर सैंकड़ो गाड़ियों के साथ काफिला जहाँगीराबाद में ब्रजमान हुआ और साथ कड़ी सुरक्षा के मध्य नमामि गंगे यात्रा ने जहांगीराबाद में लगभग 6:45 बजे प्रवेश किया। शहर आगमन पर यात्रा व सूबे के उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा  के स्वागत के लिए नगरपालिका द्वारा अनूपशहर अड्डे पर स्टॉप स्टेज बनवाया गया। जहां हज़ारो लोगो ने यात्रा का पुष्पवर्षा से जोरदार स्वागत किया। यात्रा रथ पर संचालन कर रहे क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा द्वारा आमंत्रित किए जाने पर सूबे के डिप्टी सीएम लगभग 2 मिनट गंगा की स्वच्छता को लेकर बोले। डिप्टी सीएम ने इस दौरान नगरवासियो से सरकार का निर्मल गंगा-अविरल गंगा का सपना साकार किए जाने में सहयोग की अपील की। बता दें कि नमामि गंगा यात्रा के मद्देनजर नगरपालिका अध्यक्ष डॉ.सूरजभान माहुर व अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन चौधरी की सक्रियता से शहर चमक उठा। इस मेहनत के लिए नगरवासियो ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। यात्रा में तमाम मंत्री व जनप्रतिनिधि समेत डीएम व एसएसपी भी प्रशासनिक कमान संभाले हुए रहें। यात्रा आगमन से पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक दुल्हेरा ने भी मौजूदा भीड़ को सम्बोधित किया। यात्रा का स्वागत करने के लिए स्कूली छात्र/छात्राएं भी काफी उत्साहित नजर आईं
पत्रकार वसीम सैफी


नमामि गंगे यात्रा का शहर वासियों ने किया भव्य स्वागत


   बुलंदशहर सैंकड़ो गाड़ियों के साथ काफिला जहाँगीराबाद में ब्रजमान हुआ और साथ कड़ी सुरक्षा के मध्य नमामि गंगे यात्रा ने जहांगीराबाद में लगभग 6:45 बजे प्रवेश किया। शहर आगमन पर यात्रा व सूबे के उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा  के स्वागत के लिए नगरपालिका द्वारा अनूपशहर अड्डे पर स्टॉप स्टेज बनवाया गया। जहां हज़ारो लोगो ने यात्रा का पुष्पवर्षा से जोरदार स्वागत किया। यात्रा रथ पर संचालन कर रहे क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा द्वारा आमंत्रित किए जाने पर सूबे के डिप्टी सीएम लगभग 2 मिनट गंगा की स्वच्छता को लेकर बोले। डिप्टी सीएम ने इस दौरान नगरवासियो से सरकार का निर्मल गंगा-अविरल गंगा का सपना साकार किए जाने में सहयोग की अपील की। बता दें कि नमामि गंगा यात्रा के मद्देनजर नगरपालिका अध्यक्ष डॉ.सूरजभान माहुर व अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन चौधरी की सक्रियता से शहर चमक उठा। इस मेहनत के लिए नगरवासियो ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। यात्रा में तमाम मंत्री व जनप्रतिनिधि समेत डीएम व एसएसपी भी प्रशासनिक कमान संभाले हुए रहें। यात्रा आगमन से पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक दुल्हेरा ने भी मौजूदा भीड़ को सम्बोधित किया। यात्रा का स्वागत करने के लिए स्कूली छात्र/छात्राएं भी काफी उत्साहित नजर आईं
पत्रकार वसीम सैफी


Sunday, January 12, 2020

बुलंदशहर पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर पत्रकार हुए एकजुट दिखाई अपनी ताकत

   बुलंदशहर । देशभर व जनपद में पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर बुलंदशहर पत्रकार परिवार ने पहली बार पत्रकार एकता कमेटी का किया गठन। जिसका नाम बुलंदशहर पत्रकार परिवार रखा गया है । जिसमें सभी पत्रकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए । जिसके बाद कुलदीप सक्सेना  ने संजय सार्थक के नाम को अध्यक्ष पद के लिए  आगे बढ़ाया  जिसमें  मौजूद सभी पत्रकारों साथियों ने एकजुट होकर संजय सार्थक जी को कमेटी का अध्यक्ष चुना ।इस कमेटी का मुख्य  उद्देश्य आज के समय में  पत्रकारों का जो शोषण हो रहा है  ।उससे निजात दिलाना है अब बुलंदशहर में पत्रकारों का शोषण करना शासन और प्रशासन को भारी पड़ सकता है ।आमतौर से आए दिन संज्ञान में आता रहता है कि पत्रकारों का सभी तरह से शोषण किया जाता है इन्हीं सभी कारणों से निजात पाने के लिए बुलंदशहर पत्रकार परिवार द्वारा कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी का प्रमुख उद्देश्य सभी पत्रकार चाहे वह जिले में कहीं का भी हो सभी को समान दर्जा दिलाना है । कमेटी के गठन में जिलेभर से सेकड़ो से भी ज्यादा पत्रकार एकत्रित हुए ।साथ ही समस्याओं से किस प्रकार निपटा जा सके जैसी गम्भीर मुद्दों को चर्चा का विषय बनाया गया । इसी के साथ कमेटी के अध्यक्ष संजय सार्थक ने अपने पद से जुड़े सभी मुद्दों को स्वीकार करते हुए पत्रकारों के साथ हर संभव जुड़े होने की भी शपथ ली है । जिले भर से आये पत्रकारों में अध्यक्ष संजय सार्थक के साथ ओमकार भारद्वाज, अशोक शर्मा, मोहम्मद जावेद, जहीर खान, अनुभव शर्मा को कमेटी में चुना गया। इस मौके पर वसीम सिद्दीकी, कुलदीप  सक्सेना,  चक्रपाणी चक्र, प्रदीप तोमर ,अनिल सिंह, कमल भाटी ,जाकिर बर्नी, नितिन  मोदी , इरफान, सरताज, गजेंद्र ,भानु प्रताप, सचिन, समीम हवारी, इलियास, आतिफ, अरुण चौधरी, मुकेश आर्य, धर्मेंद्र, प्राची शर्मा ,माधव शर्मा, शौकत, तेजेन्द्र सिंह ,सरवर हुसेन , अतुल अग्रवाल ,  सुजीत ,पवन आकाश सक्सेना आदि काफी पत्रकारो ने मिलकर समर्थन देते हुए अध्यक्ष पद पर संजय सार्थक को चुना।


Friday, January 3, 2020

किसानों का टूटा धैर्य प्राइमरी पाठशाला में बंद किए गोवंश

किसानो का टूटा धैर्य प्राईमरी पाठशाला मे 
बंद किए गोवंश 



अहार,राजीव चौधरी  की रोपोर्ट


बुलंदशहर जनपद मे आवारा पशुओं को लेकर प्रशासन की 
मुश्किले थमने का नाम नही ले रही है।ऐसा ही एक मामला विकाश खंण्ड़ अनूपशहर थाना क्षेत्र 
अहार के गांव खनौदा मे देखने को मिला जहां ग्राममीणों ने आवारा पशुओं को लेकर 
अनेको बार तहसील प्रशासन से शिकायते की लेकिन प्रशासन के कानो तले जू तक नही रैंगी।लेकिन 
किसान प्रशासन की लापरवाही को बरदाशत करते रहे लेकिन जब किसानो धैर्य टूटा तो गांव के 
किसानों ने इक्टठा होकर फसलो मे नूकसान कर रहे आवारा पशुओं के झुण्ड़ को पकडकर 
गांव के ही प्राईमरी पाठशाला मे बंद कर दिया।जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो तहसील प्रशासन 
ने आन्न-फान्न मे आलाधिकारीयों मौके पर भेजकर आवारा पशुओं को गऊ शाला मे 
भिजवाने की तैयारी की।
प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद अबैध बुचडखानो पर लगी पाबंदी से लोगो को लगा की 
अब राम राज्य आ जायेगा।लेकिन इसके कुछ दिन बाद इसका दुष्परिणाम भी सामने आने लगा।जिसको 
लेकर अब ग्रामीण इलाके मे रहने वाले किसान खासकर परेशान है। पशु बध पर रोक लगने के बाद 
आवारा रुप से घूम रहे। साड़,बछडों ने जमकर उत्पात मचा रखा है। जो इन दिनो किसानो के 
लिए सिरदर्द बन गए है। यह पशु मौजुदा समय मे झुंण्ड के झुंण्ड़ घुम रहे है।यह झुण्ड 
किसानों के खेत मे घूस कर उनकी पूरी फसल गेंहू,आलू,मटर,सरसों,गन्ना आदि पर पानी फेरते 
हुए पुरी खेती को नष्ट कर देते है।बतादें कि इस वक्त सेकड़ो की तादात मे आवारा पशुओं 
का झुण्ड़ अहार क्षेत्र के जंगलो मे तैनात है। यह झुंण्ड किसानों के खेत मे घुस कर किसान की 
सारी फसल नष्ट कर देता है। बेचारा किसान अपनी फसल की सुरक्षा के लिए दिन रात जंगलों मे ड़ेरा 
जमाये हुए नजर आते है। जब हमने किसानो से उनका दर्द जानना चाहा तो सभी किसान,सुभाष 
सिंह,सैलेन्द्र सिंह,वेदपाल,सोमवीर सिंह,कुंवरपाल सिंह,राधेश्याम,अनिल 
फौजी,सुनील,मनोज,सचिन,कलदीप,ललित,सुधीर कुमार, आदि एक स्वर मे तहसील प्रशासन को कोसते हुए 
बोले कि योगी सरकार ने करोड़ों रुपये का बजट आवारा पशुओं को गौशाला बनाने एवमं 
उनके रखरखाव के लिए दिया था। लेकिन तहसील प्रशासन के इस क्षेत्र के कोई गौशाला बनाने का 
प्रस्ताव शासन को नही भेजा। जिसका दुष्परिणाम गरीब किसानो को उठाना पड़ रहर है।जिसका तहसील 
प्रशासन दोषी है।वही किसानों का कहना है कि सरकार किसानों की आय दोगुना करने की बात 
कह रही है। लेकिन जब ये आवारा पशु ऐसे ही किसाने का नुकसान करते रहेगे तो किसान की आय 
दोगुनी तो क्या बच्चों का पालन पोष्ण भी नही हो पाएगां। आवारा पशुआों के चलते 
उन्हे हाड कपकपाती सर्दी होने के बाद भी रात भर जाग कर फसल की रखवाली करनी पडती है। 
इसके बाबजुद भी नजर बचते ही आवारा पशुओं का झुण्ड़ सारी फसल नष्ट कर देता है।जिसके चलते 
किसानों को लाखों का नुकसान उठाना पडता है। जिसके बाबजूद भी ग्राम प्रधान व प्रशासन 
आवारा पशुआों को लेकर कोई खास कदम उठाने को तैयार नही है।किसानों का कहना है 
कि जल्द ही अनूपशहर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आवारा पशुओं के लिए एक गौशाला बनवाने 
के लिए गुहार लगायेगें।
अनूपशहर उपजिलाधिकारी पदम सिंह का कहना सूचना मिली थी की गांव खनौदा मे किसानो ने 
आवारा पशुओं को प्राईमरी पाठशाला मे बंद कर रखा है जोकि किसानो की फसलो को नुकसान पहुचा रहे थे हमने मोके पर आलाधिकारियों को भेजा है जिसकी वयवस्था की जा रही है