बुलंदशहर । देशभर व जनपद में पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर बुलंदशहर पत्रकार परिवार ने पहली बार पत्रकार एकता कमेटी का किया गठन। जिसका नाम बुलंदशहर पत्रकार परिवार रखा गया है । जिसमें सभी पत्रकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए । जिसके बाद कुलदीप सक्सेना ने संजय सार्थक के नाम को अध्यक्ष पद के लिए आगे बढ़ाया जिसमें मौजूद सभी पत्रकारों साथियों ने एकजुट होकर संजय सार्थक जी को कमेटी का अध्यक्ष चुना ।इस कमेटी का मुख्य उद्देश्य आज के समय में पत्रकारों का जो शोषण हो रहा है ।उससे निजात दिलाना है अब बुलंदशहर में पत्रकारों का शोषण करना शासन और प्रशासन को भारी पड़ सकता है ।आमतौर से आए दिन संज्ञान में आता रहता है कि पत्रकारों का सभी तरह से शोषण किया जाता है इन्हीं सभी कारणों से निजात पाने के लिए बुलंदशहर पत्रकार परिवार द्वारा कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी का प्रमुख उद्देश्य सभी पत्रकार चाहे वह जिले में कहीं का भी हो सभी को समान दर्जा दिलाना है । कमेटी के गठन में जिलेभर से सेकड़ो से भी ज्यादा पत्रकार एकत्रित हुए ।साथ ही समस्याओं से किस प्रकार निपटा जा सके जैसी गम्भीर मुद्दों को चर्चा का विषय बनाया गया । इसी के साथ कमेटी के अध्यक्ष संजय सार्थक ने अपने पद से जुड़े सभी मुद्दों को स्वीकार करते हुए पत्रकारों के साथ हर संभव जुड़े होने की भी शपथ ली है । जिले भर से आये पत्रकारों में अध्यक्ष संजय सार्थक के साथ ओमकार भारद्वाज, अशोक शर्मा, मोहम्मद जावेद, जहीर खान, अनुभव शर्मा को कमेटी में चुना गया। इस मौके पर वसीम सिद्दीकी, कुलदीप सक्सेना, चक्रपाणी चक्र, प्रदीप तोमर ,अनिल सिंह, कमल भाटी ,जाकिर बर्नी, नितिन मोदी , इरफान, सरताज, गजेंद्र ,भानु प्रताप, सचिन, समीम हवारी, इलियास, आतिफ, अरुण चौधरी, मुकेश आर्य, धर्मेंद्र, प्राची शर्मा ,माधव शर्मा, शौकत, तेजेन्द्र सिंह ,सरवर हुसेन , अतुल अग्रवाल , सुजीत ,पवन आकाश सक्सेना आदि काफी पत्रकारो ने मिलकर समर्थन देते हुए अध्यक्ष पद पर संजय सार्थक को चुना।