Wednesday, January 29, 2020

नमामि गंगे यात्रा का शहर वासियों ने किया भव्य स्वागत


   बुलंदशहर सैंकड़ो गाड़ियों के साथ काफिला जहाँगीराबाद में ब्रजमान हुआ और साथ कड़ी सुरक्षा के मध्य नमामि गंगे यात्रा ने जहांगीराबाद में लगभग 6:45 बजे प्रवेश किया। शहर आगमन पर यात्रा व सूबे के उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा  के स्वागत के लिए नगरपालिका द्वारा अनूपशहर अड्डे पर स्टॉप स्टेज बनवाया गया। जहां हज़ारो लोगो ने यात्रा का पुष्पवर्षा से जोरदार स्वागत किया। यात्रा रथ पर संचालन कर रहे क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा द्वारा आमंत्रित किए जाने पर सूबे के डिप्टी सीएम लगभग 2 मिनट गंगा की स्वच्छता को लेकर बोले। डिप्टी सीएम ने इस दौरान नगरवासियो से सरकार का निर्मल गंगा-अविरल गंगा का सपना साकार किए जाने में सहयोग की अपील की। बता दें कि नमामि गंगा यात्रा के मद्देनजर नगरपालिका अध्यक्ष डॉ.सूरजभान माहुर व अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन चौधरी की सक्रियता से शहर चमक उठा। इस मेहनत के लिए नगरवासियो ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। यात्रा में तमाम मंत्री व जनप्रतिनिधि समेत डीएम व एसएसपी भी प्रशासनिक कमान संभाले हुए रहें। यात्रा आगमन से पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक दुल्हेरा ने भी मौजूदा भीड़ को सम्बोधित किया। यात्रा का स्वागत करने के लिए स्कूली छात्र/छात्राएं भी काफी उत्साहित नजर आईं
पत्रकार वसीम सैफी