Sunday, February 16, 2020

निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन


शिकारपुर क्षेत्र के लॉर्ड शिवा इंस्टिट्यूट में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया ।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने  प्रशिक्षण की गुणवत्ता, प्रशिक्षण स्थल का भौतिक वातावरण तथा उपलब्ध संसाधनों की जमकर तारीफ की ।उन्होंने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी  बुद्धसेन सिंह के मार्गदर्शन में एक बहुत ही सुंदर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।शैक्षिक उन्नयन में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए बीएसए द्वारा ए आर पी शिकारपुर डॉ मनमोहन रोहिला को सम्मानित किया गया ।प्रशिक्षण के समापन पर समस्त प्रतिभागियों तथा संदर्भ दाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । खंड शिक्षा अधिकारी  बुद्धसेन सिंह ने कहा कि विकास क्षेत्र शिकारपुर के ऊर्जावान शिक्षकों के सहयोग से इतना अच्छा प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो सका। निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन में नीरज तोमर, शोभित कुमार, रूपक तोमर, शिखा शर्मा, डॉ मनमोहन रोहिला, हसन अली,  ऋषि कुमार, राहुल  शर्मा, तेजप्रकाश शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा ।


साण्डी पक्षी महोत्सव में दूसरे दिन विदेशी मेहमानों को दूरबीन से देखने एवं सेल्फी लेने की लगी रही होड़

हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


*साण्डी पक्षी बिहार मे साइबेरियन, सनबर्ड, पर्पल सहित अनेक प्रजातियों के विदेशी पक्षियों के कलरव से साण्डी पक्षी विहार गुंजाएमान हो उठा*


साण्डी पक्षी महोत्सव में पहुॅचकर दूर देश से आये पक्षियो का दीदार करे और प्रकृति से जुडे़ः-जिलाधिकारी
04. तृतीय साण्डी पंक्षी महोत्सव 2020 के दूसरे दिन की सुबह से ही स्कूली बच्चों सहित जनपद वासियो ने साण्डी पक्षी महोत्सव में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, तथा प्रकृति के मनोरम दृश्यों को अपने कैमरो एवं मोबाइल में कैद करते नजर आये, साथ ही दूर देश से आये साइबेरियन, सनबर्ड, पर्पल सहित अनेक प्रजातियों के विदेशी पक्षियों के कलरव से साण्डी पक्षी विहार गुंजाएमान हो उठा। यह भी बताते चले कि साण्डी पक्षी विहार मे विभिन्न प्रजातियों के 72 हजार विदेशी पक्षी मेहमान आये हुए है जिनको देखने के लिए भारी जन सैलाब महोत्सव में उमड़ रहा है। जहाॅ एक ओर विदेशी मेहमानों को दूरबीन से देखने की होड़ लगी रही वही दूसरी तरफ लोग सेल्फी लेते दिखे। 
इस अवसर पर सुबह से ही विभिन्न प्रतियोगिताओं को दौर शुरू हो गया जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, फोटोग्राफी वर्कशाप, नृत्य प्रतियोगिताओ सहित भारतीय पक्षी अनुसंधान संस्थान से आये वैज्ञानिक डा0 जगवीर एवं डा0 गौतम ने विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। अनेक प्रतियोगिताओ में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। प्रशासन ने इन दिनो के लिए पक्षी विहार में समस्त दर्शको के लिए निःशुल्क बस सेवाएं शुरू की है। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जनपद वासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित साण्डी पक्षी महोत्सव में पहुॅचकर दूर देश से आये पक्षियो का दीदार करे और प्रकृति से जुडे़।  
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट जंग बहादुर यादव, उप निदेशक कृषि डा0 आशुतोष कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक वी0के0 दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, वाणिज्यकर अधिकारी आर0के0 शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरदोई एवं साण्डी सहित विभिन्न विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला सूचना विभाग की पंजीकृत सांस्कृति दल किशन रसिया एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनीष मिश्रा एवं आलोकिता श्रीवास्तव द्वारा किया गया।


Friday, February 14, 2020

बिजली चेकिंग के दौरान ग्रामीणों व विद्युत कर्मचारियों में जमकर चले लाठी-डंडे

खुर्जा नगर में गांव उस्मापुर में बिजली चेकिंग के दौरान ग्रामीणों व विद्युत कर्मचारियों में जमकर चले लाठी-डंडे ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत कर्मचारियों द्वारा उनकी छत पर चढ़कर घर के अंदर उतारी आए और महिलाओं से अश्लील हरकतें करने लगे जिसका विरोध करने पर जान से मारने व झूठेमुकदमे फंसाने की धमकी देने लगे जिसे देखते ही देखते मामले ने गंभीर रूप धारण कर लिया विद्युत विभाग कर्मचारी वहां से जान बचाकर भागने लगे ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई परिवारों की महिलाओं से अश्लील हरकतें किए हैं अगर हम इकट्ठा होकर नहीं आते तो गांव में कुछ अनहोनी होने की संभावना थी विद्युत विभाग एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि सभी आरोप निराधार हैं हम चेकिंग करके लौट रहे थे तब हमारे साथ मार पिटाई हुई है और 4 व्यक्तियों के नाम दर्ज कुछ अज्ञात क्यों के नाम दर्ज मामला पंजीकृत करा दिया गया है विद्युत विभाग कर्मचारी कोको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है जिन की गंभीर स्थिति बनी हुई है ग्रामीणों ने भी अपनी एक शिकायत थाने में दर्ज कराई है जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि हमारे साथ भद्र व्यवहार गाली गलौज अश्लील हरकत करते हुए हमारे घरों में घुसे थे जब इस मामले ने विकराल रूप धारण किया था   


खुर्जा से कैलाश गुप्ता की रिपोर्ट


बढ़ती जनसंख्या एक अभिशाप विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई

खुर्जा से कैलाश गुप्ता की रिपोर्ट
                   सतनामी कन्या विद्यापीठ रुकनपर बुलंदशहर के तत्वावधान में प्रस्तावित ग्राम ऊँचा गाँव में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन आज दिनांक 14-02-2020को पंचायत घर पर जन संख्या नियन्त्रण हेतु जागरूकता के लिये  'बढ़ती जन संख्या एक अभिशाप'बिषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें प्राध्यापक विजयपाल सिंह राघव निहारिका शिव कुमार शर्मा  तथा मन्जू रावत कृष्णा डौली आरती वन्दना गौड़ शिवानी गौड़ नेहा शर्मा ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। डॉ जय किशोर शर्मा ने कहा कि संसाधन सीमित होने के कारण बढ़ती लोगों की संख्या अत्यन्त हानिकारक है।परिवार सीमित होने पर खुशहाली रहेगी।
            शिविर के द्वितीय सत्र में सेवियों ने छोटा परिवार सुखी परिवार रैली निकालकर ग्रामवासियों को जागरूक किया।छात्राओं ने रैली में हम दो हमारे दो / छोटा परिवार सुखी परिवार जैसे नारों से लोगों को जागरूक किया।शिविर में गीता माधुरी चंचल पूनम शर्मा कृष्णा नीशू सोनिया नेहा चौहान नेहा शर्मा दीक्षा अन्शू का विशेष योगदान रहा ।


श्री राम कथा सुनाते कथा व्यास अनूप ठाकुर महाराज

हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


जिला हरदोई के ग्राम गिंग्योली में चल रही श्री राम कथा के विश्राम दिवस पर कथा व्यास अनूप ठाकुर महाराज ने रावण वध राम राज्याभिषेक का प्रसंग सुनाया महाराज श्री ने कहा जिस समय लंकेश्वर रथ पर और रामजी पैदल युद्ध के लिए 
रावण रथी विरथ रघुवीरा
उस समय इन्द्र जी राम को अपना रथ प्रदान करतें हैं भगवान राम रावण का जो शिर काटते हैं वह वापस जुड़ जाता हैं राम जी इस बात से काफी परेशान होतें है तब तक रावण की नजर विभीषण पर पड़ती है रावण ने सोंचा कि मेरे भेद को केवल विभीषण हीं जानता इसलिए पहले इसको ही समाप्त करदूं फिर मैं अमर हो जाऊंगा यह सोंच विभीषण पर बाण चला दिया रामजी ने वह बाण स्वयं ले लिया और विभीषण ने रावण की नाभि में अमृत का भेद बता दिया रामजी ने सर छोड़करअमृत सुखा दिया रामजी लक्ष्मण को राजनीति सीखने के लिए भेजते लक्ष्मण जी सिरहाने खड़े होतें हैं रावण कुछ नहीं बताता हैं रामजी स्वयं नीति पूछतें है रावण कहता राघव प्रथम नीति शत्रु को कभी छोटा नहीं समझना चाहिए और बुरे काम को जितना टालदो उतना अच्छा रामजी अन्तिम शर छोड़कर कर प्रणान्त करतें हैं विभीषण जी सीता जी को रामजी को सौंपते हैं पुष्पक विमान पर बैठ कर राम लक्ष्मण सीता वापस आकर सभी से मिलते हैं शुभ मुहूर्त पर गुरूदेव वशिष्ठ ने रामजी का प्रथम तिलक किया  
प्रथम तिलक वशिष्ठ मुनि कीन्हां
और कथा के विश्राम दिवस पर सभी आयोजकों एवं ग्रामवासियों ने ठाकुर महाराज को तिलक लगा माल्यार्पण कर स्वागत किया कथा को सुनने के लिए उमेश सिंह रजनेश सिंह पप्पू सिंह  अजीत गामा लालाराम समेत हजारों की संख्या में श्रोतागण पंडाल में मौजूद रहें


बेटियां फाउंडेशन ने वितरित किए निशुल्क सैनिटरी पैड महिलाओं को किया जागरूक

हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


बेटियां फाउंडेशन राष्ट्रीय संस्था जो कि लगातार महिलाओं एवं बेटियों के लिए कार्य कर रही है बेटियों को मजबूत एवं सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करती रहती है इसी के तहत बेटियां फाउंडेशन द्वारा अभयपुर गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ बेटियां फाउंडेशन की जिला संरक्षक डॉ चित्रा मिश्रा एवं जिला अध्यक्ष रेशमा गुप्ता जी ने फीता काटकर किया  जिसके बाद डॉ चित्रा मिश्रा ने महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की एवं उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह एवं निशुल्क दवाई भी दी साथ ही साथ उन्होंने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है महिलाओं को नियमित रूप से स्वास्थ संबंधी सलाह समय-समय पर डॉक्टर्स से लेते रहना चाहिए जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता ने कहा बेटियां फाउंडेशन समय-समय पर इस तरह के कैंपों का आयोजन करता रहता है इसमें महिलाओं को स्वास्थ संबंधी सलाह के साथ साथ निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण किए जाते हैं आज भी गांव मैं सेनेटरी पैड के प्रती महिलाओं में जागरूकता नहीं है जबकि उनको इसके लिए जागरूक होने की आवश्यकता है बेटियां फाउंडेशन महिलाओं एवम बेटियो को सेनेटरी पैड एवम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए इन कैंपो का आयोजन करता है और निशुल्क सेनेटरी पैड भी वितरण करता है।


राजा रमन गुप्ता ने पुलवामा हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


*पीपल चौराहे बाबा विश्वनाथ मंदिर पर दी गई केंडिल जला कर दी श्रद्धांजलि*


बिलग्राम। कस्बे के पीपल चौराहे पर बने बाबा विश्वनाथ मंदिर पर  श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई नगर के पूर्व  अध्यक्ष पति राजारमन गुप्ता ने  शहीदों की  चित्र पर पुष्प अर्पित कर व मोमबत्ती जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा नगर अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता उर्फ पप्पू ने  कहा कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में जवानों की एक गाड़ी पर आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया था। इस घटना में लगभग 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। उन्होंने कहा कि उसके बाद  हमारे देश ने पाकिस्तान में घुसकर इस बलिदान का बदला लिया। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश इन वीर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता है। राजा रमन गुप्ता ने  कहा यदि पड़ोसी देश किसी भी प्रकार की हरकत करता है तो भारत उसका मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता और पप्पू राधारमण गुप्ता राकेश सभासद मोहित पारसोला सहित आदि लोग मौजूद रहे।


पुलवामा हमले की बरसी पर साहसी फाउंडेशन पहुंचा शहीद स्मारक दी शहीदों को श्रद्धांजलि

हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


बिलग्राम । ऐ मेरे वतन के लोगों,‌जरा आंख में भर लो पानी , जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी। स्वर कोकिला लता मंगेशकर द्वारा गाए गए इस वेदना भरे गीत पर सारा देश रोया था। इन्हीं पंक्तियों को मन में संजोए साहसी फाउंडेशन आज स्थानीय ब्लाक परिसर स्थित शहीद स्मारक पहुंचा व जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में  शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर साहसी फाउंडेशन के संस्थापक पवन कुमार ने कहा कि आज एक ओर जहां सारा देश बाहरी दिखावे और पाश्चात्य सभ्यता की अंधी दौड़ में वैलेंटाइन डे मना रहा है तो वहीं दूसरी ओर हम देश पर सर्वस्व न्यौछावर करने वालों को विस्मृत करते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सच्चा प्रेम तारीखों का मोहताज नहीं होता। युवा पीढ़ी को ऐसे कार्यक्रमों से जरूर सबक व प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्य रूप से एडीओ पंचायत नरेंद्र कुमार, वरिष्ठ पत्रकार आरिफ नवाब उर्फ शब्बू, अजयराज त्रिवेदी, भाकियू जिलाध्यक्ष राजबहादुर सिंह यादव, सत्यपाल यादव, फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य व मीडिया प्रभारी शिव यादव,‌ प्रधान प्रतिनिधि गुरौली - पुसेडा राजन मिश्रा, नेहरू युवा केंद्र वालंटियर सुधांशु कश्यप , सम्राट कुमार व नवनीत आदि रहे।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावा महिला डॉ निजी स्वार्थ नीति के चलते सरकार की नीतियों की खुलेआम उड़ा रही धज्जियां

हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


 मल्लावां हरदोई अपने कारनामों से विख्यात डॉक्टर पूनम  बाजपेई अपने चहेते मेडिकल स्टोर को दवाइयों की परची मैं सिरप दवाइयां प्रोटीन पाउडर अवश्य लिखती पैथोलॉजी  से अनावश्यक रूप से खून की जांच व अल्ट्रासाउंड एक्सरे  सरकारी पर्चे पर  लिखती साथ में ड्राइवर को बैठाकर करवाती ओपीडी निकल वाती धन महिला डॉक्टर का कहना है मैं धन पैदा करती हूं अपने  तरीके  से काम करती अपने हिसाब से इससे पूर्व में भी कई समाचार वालों न्यूज़ चैनल वालों ने मेरे खिलाफ खबर चलाई थी फिर भी नहीं हुई थी कोई कार्यवाही अस्पताल मुख्यालय पर न रुक कर  सप्ताह में तीन-चार दिन आगमन करने व देर  आने वाली व एक घंटा पहले निकल जाने डाo पूनम बाजपेई  विडंबना यह है इस बात को जनपद के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में होते हुए भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई आपको बताते चलें अपनी कमीशन खोरी में लिप्त डॉक्टर महिला अक्सर लिखती बाहर के अल्ट्रासाउंड व दवाई एक महिला जांच के लिए आई जांच के नाम पर सरकारी पर्चे पर अल्ट्रासाउंड लिख कर करवाती बाहर से अल्ट्रासाउंड एक्सरे   मेडिकल स्टोर  के लिए पर्ची पर सिरप दवाइयां प्रोटीन पाउडर लिख रही जबकि  8 माह की गर्भवती नौशीन केवल चेकअप कराने आई थी वहीं दूसरी महिला जगरानी जिसके सर में दर्द हो रहा था कमीशन बाजी के चक्कर में सरकारी पर्चे पर अल्ट्रासाउंड लिख दिया जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न अल्ट्रासाउंड मशीन है न एक्सरे मशीन है न सीबीसी होती है अपने पद का दुरुपयोग चंद पैसों के लालच में गरीबों की गाढ़ी कमाई चूस रही उच्च अधिकारियों  के साथ मिलकर महिला डॉक्टर पूनम वाजपेई


थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा तीन शातिर वाहन चोर दिल्ली से चोरी की गई एक फैशन प्रो मोटरसाइकिल सहित किए गिरफ्तार


बुलंदशहर आज दिनांक 14.02.20 को थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुकैरा मोड़ से 03 अभियुक्तों को चोरी की एक पैशन प्रो मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया। तीनों अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर है जिनके द्वारा उक्त मोटर साइकिल को करीब 01 वर्ष पूर्व शास्त्री पार्क(दिल्ली) से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध मे थाना ई-पुलिस स्टेशन M.V.Theft पर मु.अ.सं.-024560/18 पंजीकृत है। अभियुक्तगण उक्त मोटर साइकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट UP-13AH-6797 लगाकर बेचने की फिराक में थे। उक्त मोटर साईकिल का असली नम्बर DL-1SU-6144 है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-*
1- मौ0 अनस पुत्र सत्तार निवासी भूड चैराहा थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर
2- मौ0 वकील उर्फ बबलू पुत्र शकील अहमद निवासी मौहल्ला लाल दरवाजा कस्बा व थाना शिकारपुर बुलन्दशहर
3- अली जान उर्फ आंसू पुत्र इतिआत हुसैन निवासी मौ0 काजीवाडा कस्बा व थाना शिकारपुर बुलन्दशहर 
*बरामदगी-*
01 मोटर साईकिल हीरो होंडा पैशन प्रो  


  अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सलेमपुर पर मुअसं-24/20 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411,413,414,420 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।