Friday, February 14, 2020

बढ़ती जनसंख्या एक अभिशाप विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई

खुर्जा से कैलाश गुप्ता की रिपोर्ट
                   सतनामी कन्या विद्यापीठ रुकनपर बुलंदशहर के तत्वावधान में प्रस्तावित ग्राम ऊँचा गाँव में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन आज दिनांक 14-02-2020को पंचायत घर पर जन संख्या नियन्त्रण हेतु जागरूकता के लिये  'बढ़ती जन संख्या एक अभिशाप'बिषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें प्राध्यापक विजयपाल सिंह राघव निहारिका शिव कुमार शर्मा  तथा मन्जू रावत कृष्णा डौली आरती वन्दना गौड़ शिवानी गौड़ नेहा शर्मा ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। डॉ जय किशोर शर्मा ने कहा कि संसाधन सीमित होने के कारण बढ़ती लोगों की संख्या अत्यन्त हानिकारक है।परिवार सीमित होने पर खुशहाली रहेगी।
            शिविर के द्वितीय सत्र में सेवियों ने छोटा परिवार सुखी परिवार रैली निकालकर ग्रामवासियों को जागरूक किया।छात्राओं ने रैली में हम दो हमारे दो / छोटा परिवार सुखी परिवार जैसे नारों से लोगों को जागरूक किया।शिविर में गीता माधुरी चंचल पूनम शर्मा कृष्णा नीशू सोनिया नेहा चौहान नेहा शर्मा दीक्षा अन्शू का विशेष योगदान रहा ।