हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट
बिलग्राम । ऐ मेरे वतन के लोगों,जरा आंख में भर लो पानी , जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी। स्वर कोकिला लता मंगेशकर द्वारा गाए गए इस वेदना भरे गीत पर सारा देश रोया था। इन्हीं पंक्तियों को मन में संजोए साहसी फाउंडेशन आज स्थानीय ब्लाक परिसर स्थित शहीद स्मारक पहुंचा व जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर साहसी फाउंडेशन के संस्थापक पवन कुमार ने कहा कि आज एक ओर जहां सारा देश बाहरी दिखावे और पाश्चात्य सभ्यता की अंधी दौड़ में वैलेंटाइन डे मना रहा है तो वहीं दूसरी ओर हम देश पर सर्वस्व न्यौछावर करने वालों को विस्मृत करते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सच्चा प्रेम तारीखों का मोहताज नहीं होता। युवा पीढ़ी को ऐसे कार्यक्रमों से जरूर सबक व प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्य रूप से एडीओ पंचायत नरेंद्र कुमार, वरिष्ठ पत्रकार आरिफ नवाब उर्फ शब्बू, अजयराज त्रिवेदी, भाकियू जिलाध्यक्ष राजबहादुर सिंह यादव, सत्यपाल यादव, फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य व मीडिया प्रभारी शिव यादव, प्रधान प्रतिनिधि गुरौली - पुसेडा राजन मिश्रा, नेहरू युवा केंद्र वालंटियर सुधांशु कश्यप , सम्राट कुमार व नवनीत आदि रहे।