Friday, February 14, 2020

राजा रमन गुप्ता ने पुलवामा हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


*पीपल चौराहे बाबा विश्वनाथ मंदिर पर दी गई केंडिल जला कर दी श्रद्धांजलि*


बिलग्राम। कस्बे के पीपल चौराहे पर बने बाबा विश्वनाथ मंदिर पर  श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई नगर के पूर्व  अध्यक्ष पति राजारमन गुप्ता ने  शहीदों की  चित्र पर पुष्प अर्पित कर व मोमबत्ती जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा नगर अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता उर्फ पप्पू ने  कहा कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में जवानों की एक गाड़ी पर आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया था। इस घटना में लगभग 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। उन्होंने कहा कि उसके बाद  हमारे देश ने पाकिस्तान में घुसकर इस बलिदान का बदला लिया। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश इन वीर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता है। राजा रमन गुप्ता ने  कहा यदि पड़ोसी देश किसी भी प्रकार की हरकत करता है तो भारत उसका मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता और पप्पू राधारमण गुप्ता राकेश सभासद मोहित पारसोला सहित आदि लोग मौजूद रहे।