Friday, February 14, 2020

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावा महिला डॉ निजी स्वार्थ नीति के चलते सरकार की नीतियों की खुलेआम उड़ा रही धज्जियां

हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


 मल्लावां हरदोई अपने कारनामों से विख्यात डॉक्टर पूनम  बाजपेई अपने चहेते मेडिकल स्टोर को दवाइयों की परची मैं सिरप दवाइयां प्रोटीन पाउडर अवश्य लिखती पैथोलॉजी  से अनावश्यक रूप से खून की जांच व अल्ट्रासाउंड एक्सरे  सरकारी पर्चे पर  लिखती साथ में ड्राइवर को बैठाकर करवाती ओपीडी निकल वाती धन महिला डॉक्टर का कहना है मैं धन पैदा करती हूं अपने  तरीके  से काम करती अपने हिसाब से इससे पूर्व में भी कई समाचार वालों न्यूज़ चैनल वालों ने मेरे खिलाफ खबर चलाई थी फिर भी नहीं हुई थी कोई कार्यवाही अस्पताल मुख्यालय पर न रुक कर  सप्ताह में तीन-चार दिन आगमन करने व देर  आने वाली व एक घंटा पहले निकल जाने डाo पूनम बाजपेई  विडंबना यह है इस बात को जनपद के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में होते हुए भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई आपको बताते चलें अपनी कमीशन खोरी में लिप्त डॉक्टर महिला अक्सर लिखती बाहर के अल्ट्रासाउंड व दवाई एक महिला जांच के लिए आई जांच के नाम पर सरकारी पर्चे पर अल्ट्रासाउंड लिख कर करवाती बाहर से अल्ट्रासाउंड एक्सरे   मेडिकल स्टोर  के लिए पर्ची पर सिरप दवाइयां प्रोटीन पाउडर लिख रही जबकि  8 माह की गर्भवती नौशीन केवल चेकअप कराने आई थी वहीं दूसरी महिला जगरानी जिसके सर में दर्द हो रहा था कमीशन बाजी के चक्कर में सरकारी पर्चे पर अल्ट्रासाउंड लिख दिया जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न अल्ट्रासाउंड मशीन है न एक्सरे मशीन है न सीबीसी होती है अपने पद का दुरुपयोग चंद पैसों के लालच में गरीबों की गाढ़ी कमाई चूस रही उच्च अधिकारियों  के साथ मिलकर महिला डॉक्टर पूनम वाजपेई