हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट
मल्लावां हरदोई अपने कारनामों से विख्यात डॉक्टर पूनम बाजपेई अपने चहेते मेडिकल स्टोर को दवाइयों की परची मैं सिरप दवाइयां प्रोटीन पाउडर अवश्य लिखती पैथोलॉजी से अनावश्यक रूप से खून की जांच व अल्ट्रासाउंड एक्सरे सरकारी पर्चे पर लिखती साथ में ड्राइवर को बैठाकर करवाती ओपीडी निकल वाती धन महिला डॉक्टर का कहना है मैं धन पैदा करती हूं अपने तरीके से काम करती अपने हिसाब से इससे पूर्व में भी कई समाचार वालों न्यूज़ चैनल वालों ने मेरे खिलाफ खबर चलाई थी फिर भी नहीं हुई थी कोई कार्यवाही अस्पताल मुख्यालय पर न रुक कर सप्ताह में तीन-चार दिन आगमन करने व देर आने वाली व एक घंटा पहले निकल जाने डाo पूनम बाजपेई विडंबना यह है इस बात को जनपद के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में होते हुए भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई आपको बताते चलें अपनी कमीशन खोरी में लिप्त डॉक्टर महिला अक्सर लिखती बाहर के अल्ट्रासाउंड व दवाई एक महिला जांच के लिए आई जांच के नाम पर सरकारी पर्चे पर अल्ट्रासाउंड लिख कर करवाती बाहर से अल्ट्रासाउंड एक्सरे मेडिकल स्टोर के लिए पर्ची पर सिरप दवाइयां प्रोटीन पाउडर लिख रही जबकि 8 माह की गर्भवती नौशीन केवल चेकअप कराने आई थी वहीं दूसरी महिला जगरानी जिसके सर में दर्द हो रहा था कमीशन बाजी के चक्कर में सरकारी पर्चे पर अल्ट्रासाउंड लिख दिया जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न अल्ट्रासाउंड मशीन है न एक्सरे मशीन है न सीबीसी होती है अपने पद का दुरुपयोग चंद पैसों के लालच में गरीबों की गाढ़ी कमाई चूस रही उच्च अधिकारियों के साथ मिलकर महिला डॉक्टर पूनम वाजपेई