Sunday, February 16, 2020

साण्डी पक्षी महोत्सव में दूसरे दिन विदेशी मेहमानों को दूरबीन से देखने एवं सेल्फी लेने की लगी रही होड़

हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


*साण्डी पक्षी बिहार मे साइबेरियन, सनबर्ड, पर्पल सहित अनेक प्रजातियों के विदेशी पक्षियों के कलरव से साण्डी पक्षी विहार गुंजाएमान हो उठा*


साण्डी पक्षी महोत्सव में पहुॅचकर दूर देश से आये पक्षियो का दीदार करे और प्रकृति से जुडे़ः-जिलाधिकारी
04. तृतीय साण्डी पंक्षी महोत्सव 2020 के दूसरे दिन की सुबह से ही स्कूली बच्चों सहित जनपद वासियो ने साण्डी पक्षी महोत्सव में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, तथा प्रकृति के मनोरम दृश्यों को अपने कैमरो एवं मोबाइल में कैद करते नजर आये, साथ ही दूर देश से आये साइबेरियन, सनबर्ड, पर्पल सहित अनेक प्रजातियों के विदेशी पक्षियों के कलरव से साण्डी पक्षी विहार गुंजाएमान हो उठा। यह भी बताते चले कि साण्डी पक्षी विहार मे विभिन्न प्रजातियों के 72 हजार विदेशी पक्षी मेहमान आये हुए है जिनको देखने के लिए भारी जन सैलाब महोत्सव में उमड़ रहा है। जहाॅ एक ओर विदेशी मेहमानों को दूरबीन से देखने की होड़ लगी रही वही दूसरी तरफ लोग सेल्फी लेते दिखे। 
इस अवसर पर सुबह से ही विभिन्न प्रतियोगिताओं को दौर शुरू हो गया जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, फोटोग्राफी वर्कशाप, नृत्य प्रतियोगिताओ सहित भारतीय पक्षी अनुसंधान संस्थान से आये वैज्ञानिक डा0 जगवीर एवं डा0 गौतम ने विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। अनेक प्रतियोगिताओ में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। प्रशासन ने इन दिनो के लिए पक्षी विहार में समस्त दर्शको के लिए निःशुल्क बस सेवाएं शुरू की है। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जनपद वासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित साण्डी पक्षी महोत्सव में पहुॅचकर दूर देश से आये पक्षियो का दीदार करे और प्रकृति से जुडे़।  
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट जंग बहादुर यादव, उप निदेशक कृषि डा0 आशुतोष कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक वी0के0 दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, वाणिज्यकर अधिकारी आर0के0 शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरदोई एवं साण्डी सहित विभिन्न विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला सूचना विभाग की पंजीकृत सांस्कृति दल किशन रसिया एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनीष मिश्रा एवं आलोकिता श्रीवास्तव द्वारा किया गया।