Friday, February 14, 2020

थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा तीन शातिर वाहन चोर दिल्ली से चोरी की गई एक फैशन प्रो मोटरसाइकिल सहित किए गिरफ्तार


बुलंदशहर आज दिनांक 14.02.20 को थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुकैरा मोड़ से 03 अभियुक्तों को चोरी की एक पैशन प्रो मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया। तीनों अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर है जिनके द्वारा उक्त मोटर साइकिल को करीब 01 वर्ष पूर्व शास्त्री पार्क(दिल्ली) से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध मे थाना ई-पुलिस स्टेशन M.V.Theft पर मु.अ.सं.-024560/18 पंजीकृत है। अभियुक्तगण उक्त मोटर साइकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट UP-13AH-6797 लगाकर बेचने की फिराक में थे। उक्त मोटर साईकिल का असली नम्बर DL-1SU-6144 है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-*
1- मौ0 अनस पुत्र सत्तार निवासी भूड चैराहा थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर
2- मौ0 वकील उर्फ बबलू पुत्र शकील अहमद निवासी मौहल्ला लाल दरवाजा कस्बा व थाना शिकारपुर बुलन्दशहर
3- अली जान उर्फ आंसू पुत्र इतिआत हुसैन निवासी मौ0 काजीवाडा कस्बा व थाना शिकारपुर बुलन्दशहर 
*बरामदगी-*
01 मोटर साईकिल हीरो होंडा पैशन प्रो  


  अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सलेमपुर पर मुअसं-24/20 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411,413,414,420 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।