Wednesday, March 11, 2020

जहांगीराबाद के ग्राम जलीलपुर में गुलाब के फूलों के साथ हिंदू मुस्लिम समुदाय ने खेली होली

जहांगीराबाद के  ग्राम जलीलपुर में गुलाब के फलों के साथ हिन्दू मुस्लिम  समुदाय के लोगों ने खेली होली
ग्राम जलीलपुर में होली के त्यौहार पर हिन्दू मुस्लिम ने भाई चारे की मिसाल पेश की आज को दौर में ये भाईचारा अनोखी मिसाल रखता है !  जिसमें के  मुस्लिम समुदाय के लोगों ने  हिन्दू भाइयों के यहां जाकर दी होली की बधाई  जिसमें हिंदू भाइयों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर मुस्लिम भाइयों का स्वागत किया जिसमें दुनों समुदाय के लोगों ने आपस में भाईचारा बनाए रखने की अपील की इस अवसर पर  महाराज निरंजन सिंह ने कहा हम सभी इस देश की शान है और हम सबको एक साथ ही मिलझुलकर रहना है और इस देश की शान ही आपसी भाईचारे से है ये भाईचारा हमको पूर्बजों से विरासत में मिला है तो हमको ये भाई चारे बनाये रखना है जिसमे मौजूद रहे महाराज निरजन सिंह जयपाल भगत जी, अजय पाल सिंह ,शिव रतन सिंह, पेंटर ओमप्रकाश, चंद्री, सीरिया, महिपाल महेश, रमेश ,धर्मवीर  अहमददीन प्रधान बाबू अंसारी आसिफ अंसारी वसीम सैफी साबिर अंसारी, राशिद अंसारी, काबुल अंसारी, मोशिम अंसारी ,वसीम भाई, बुंदू कुरैशी ,सददाम अंसारी, यूनूस  हाजी असगर, मोहम्मद कपिल ,अंसारी वकील, अंसारी सरफराज ,अंसारी दिलशाद  नुरा गोलू अंसारी, गांव के सभी जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे 
पत्रकार वसीम सैफी


Monday, March 9, 2020

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी ने होली पर के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर किया पैदल मार्च

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में होली पर्व को सकुशल/शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त क्षेत्राधिकरियों/थाना प्रभारियों द्वारा मय पुलिस फोर्स के दंगा नियंत्रण उपकरणो सहित अपने-अपने थानाक्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च किया गया तथा आम जनमानस से अनुरोध किया गया कि जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों के बारे में तत्काल 112 नम्बर अथवा संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करें। पुलिस प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। *साथ ही होली पर्व को आपसी सदभाव/शांति एवं सौहार्द/शांतिपूर्वक मनाने की आम जनमानस से अपील की गयी* तथा सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं अफवाहों के सम्बन्ध में भी लोगो को सचेत/जागरुक किया गया है।
*नोट:- सोशल मीडिया (फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर) आदि प्लेटफॉर्म पर निरन्तर सतर्क निगरानी रखी जा रही है इसलिए कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक/भड़काऊ सामग्री अथवा पोस्ट व वीडियो शेयर/फॉरवर्ड न करें जिससे शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित हो।*


थाना गुलावठी पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को 2 किलो 100 ग्राम डोडा चूरा सहित किया गिरफ्तार

थाना गुलावठी पुलिस क्षेत्र में देख-रेख शान्ति-व्यवस्था एवं संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग में मामूर थी कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक मदाक पदार्थ तस्कर सैदपुर पुल के पास थेला में डोडा लिए खडा है। इस सूचना पर थाना गुलावठी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबन्दी कर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक थेला जिसमें 02 किला 100 ग्राम मादक पदार्थ(डोडा चूरा) बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता1.  मोहसिन पुत्र बाबू निवासी ग्राम भावरा थाना गुलावठी बुलन्दशहर।
बरामदगी
1- 02 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ(डोडा चूरा) 


 गिरफतार अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह पिछले काफी समय से आस-पास क्षेत्रो में मादक पदार्थ की तस्करी कर आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना गुलावठी पर मुअसं-135/2020 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


थाना अहमदगढ़ पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 5 जुआरियों को ₹15850 वह ताश के पत्तों सहित किया गिरफ्तार

 अहमदगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान ग्राम मुरादपुर से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 05 जुआरियों को 15,850 रुपये की नकदी मय ताश के पत्तो सहित गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता1- भीम सैन पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मुरादपुर थाना अहमदगढ जनपद बुलन्शहर।2- संजू पुत्र रमेश निवासी उपरोक्त।3- सुशील पुत्र भूरेलाल निवासी उपरोक्त।4- प्रताप सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी उपरोक्त।5- हरवीर पुत्र देशराज सिंह निवासी उपरोक्त।
अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहमदगढ़ पर मुअसं-53/2020 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


Saturday, March 7, 2020

सरफ़राज़ राणा एडवोकेट को जन्मदिन की हार्दिक शूभकामनाये

मेरठ :- बुलंदशहर एंटी करेप्शन मेल समाचार पत्र व Bacm Live News की समस्त टीम की तरफ से फ़ास्ट माइंड लॉ अकैडमी के स्वामी सरफ़राज़ राणा एडवोकेट को जन्म दिन की हार्दिक शूभकामनाये।
आपका छात्रों के लिए किया जा रहा कार्य सराहनीय है।
हमारी समस्त टीम यह कामना करती है कि जिस तरह आप अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे है करते रहें और दिन प्रतिदिन उन्नति करें ।


Fast Mind Law Academy ,Meerut


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर के निर्देशानुसार क्षेत्र अधिकारियों थाना प्रभारियों द्वारा की गई पैदल कास्ट

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर के निर्देशानुसार जनपद के समस्त क्षेत्राधिकरियों एवं थानाप्रभारियों द्वारा पुलिस फोर्स के साथ अपने-अपने थानाक्षेत्रों में आगामी पर्वों व शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने तथा रोकथाम अपराध के दृष्टिगत पैदल गश्त की गयी। समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थानाप्रभारियों द्वारा अपने क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, बस अडडे, ढाबों एवं सर्राफा बाजार/मुख्य चौराहों/मार्गों/भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल भ्रमण कर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की सघन चैकिंग की गयी। आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।


गुलावठी पुलिस की गौ तस्करों से हुई मुठभेड़ एक कुख्यात गौ तस्कर गिरफ्तार

बीती रात गोकशी की सूचना पर थाना गुलावठी पुलिस की अकबरपुर झोझा रोड स्थित आम के बाग में पशुओ की चोरी एवं गोकशी करने वाले बदमाशो से मुठभेड़ हो गयी। बदमाशों की घेराबंदी करने पर उनके द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई, जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश मुन्नन घायल हो गया एवं अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। अभियुक्त मुन्नन शातिर किस्म का गौ-तस्कर है, जिसके द्वारा बुलंदशहर एवं आसपास के क्षेत्रो से गोवंशो आदि को  चोरी कर आर्थिक लाभ के लिए गोकशी की घटनाएं की जाती है। अभियुक्त द्वारा काफी गोकशी एवं अन्य घटनाएं करने की बात स्वीकार की गई। अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में पशु काटने के औजार एवं अवैध असलाह मय कारतूस बरामद किये गये है। अभियुक्त मुन्नन के विरूद्ध थाना गुलावठी पर गोकशी आदि अपराधों के 24 अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त गोकशी के 03 अभियोग में वांछित चल रहा था जिसके विरुद्ध पूर्व में NSA की भी कार्यवाही की जा चुकी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
मुन्नन पुत्र नूरइलाही निवासी मौ0 पीर खाँ कस्बा व थाना गुलावठी बुलन्दशहर।
बरामदगी 1- एक जीवित गोवंश एवं भारी मात्रा में गोकशी करने के उपकरण।2-  एक तमंचा 315 बोर 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस।


Thursday, March 5, 2020

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने होली के मद्देनज़र शांति समिति की बैठक आयोजित की

बुलंदशहर आगामी होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जिला पंचायत सभागार कक्ष में जनपद के गणमान्य/सम्मानित व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जनपद के हिन्दू-मुस्लिम समाज के गणमान्य/सम्मानित व्यक्ति सम्मिलित हुए जिनसे जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उनकी व्यक्तिगत समस्याओं की जानकारी की गयी। साथ ही उनके गांव के विवादों एवं गांव की समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा आगामी त्योहार होली को आपसी प्रेम, सौहार्द, भाईचारे व शान्तिपूर्वक मनाने की अपील की गयी। सभी से वार्ता कर सभी वर्गो के व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक गांव व मोहल्लों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी। बैठक मे उपस्थित सभी व्यक्तियों से अपील की गयी कि अपने अपने गांव व आस-पास के क्षेत्रों में अफवाह,झगड़ा तनाव आदि के संबंध मे कोई सूचना/जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस को तत्काल सूचित कर पुलिस का सहयोग करें तथा गांव व मोहल्ले के मामूली विवादों में कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना पर तत्काल उसकी सूचना सम्बन्धित थानाप्रभारी अथवा उच्चाधिकारियों को दे। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण सहित सभी क्षेत्राधिकारी/एसडीएम व थाना प्रभारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।