Wednesday, March 11, 2020

जहांगीराबाद के ग्राम जलीलपुर में गुलाब के फूलों के साथ हिंदू मुस्लिम समुदाय ने खेली होली

जहांगीराबाद के  ग्राम जलीलपुर में गुलाब के फलों के साथ हिन्दू मुस्लिम  समुदाय के लोगों ने खेली होली
ग्राम जलीलपुर में होली के त्यौहार पर हिन्दू मुस्लिम ने भाई चारे की मिसाल पेश की आज को दौर में ये भाईचारा अनोखी मिसाल रखता है !  जिसमें के  मुस्लिम समुदाय के लोगों ने  हिन्दू भाइयों के यहां जाकर दी होली की बधाई  जिसमें हिंदू भाइयों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर मुस्लिम भाइयों का स्वागत किया जिसमें दुनों समुदाय के लोगों ने आपस में भाईचारा बनाए रखने की अपील की इस अवसर पर  महाराज निरंजन सिंह ने कहा हम सभी इस देश की शान है और हम सबको एक साथ ही मिलझुलकर रहना है और इस देश की शान ही आपसी भाईचारे से है ये भाईचारा हमको पूर्बजों से विरासत में मिला है तो हमको ये भाई चारे बनाये रखना है जिसमे मौजूद रहे महाराज निरजन सिंह जयपाल भगत जी, अजय पाल सिंह ,शिव रतन सिंह, पेंटर ओमप्रकाश, चंद्री, सीरिया, महिपाल महेश, रमेश ,धर्मवीर  अहमददीन प्रधान बाबू अंसारी आसिफ अंसारी वसीम सैफी साबिर अंसारी, राशिद अंसारी, काबुल अंसारी, मोशिम अंसारी ,वसीम भाई, बुंदू कुरैशी ,सददाम अंसारी, यूनूस  हाजी असगर, मोहम्मद कपिल ,अंसारी वकील, अंसारी सरफराज ,अंसारी दिलशाद  नुरा गोलू अंसारी, गांव के सभी जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे 
पत्रकार वसीम सैफी