Thursday, March 5, 2020

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने होली के मद्देनज़र शांति समिति की बैठक आयोजित की

बुलंदशहर आगामी होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जिला पंचायत सभागार कक्ष में जनपद के गणमान्य/सम्मानित व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जनपद के हिन्दू-मुस्लिम समाज के गणमान्य/सम्मानित व्यक्ति सम्मिलित हुए जिनसे जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उनकी व्यक्तिगत समस्याओं की जानकारी की गयी। साथ ही उनके गांव के विवादों एवं गांव की समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा आगामी त्योहार होली को आपसी प्रेम, सौहार्द, भाईचारे व शान्तिपूर्वक मनाने की अपील की गयी। सभी से वार्ता कर सभी वर्गो के व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक गांव व मोहल्लों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी। बैठक मे उपस्थित सभी व्यक्तियों से अपील की गयी कि अपने अपने गांव व आस-पास के क्षेत्रों में अफवाह,झगड़ा तनाव आदि के संबंध मे कोई सूचना/जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस को तत्काल सूचित कर पुलिस का सहयोग करें तथा गांव व मोहल्ले के मामूली विवादों में कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना पर तत्काल उसकी सूचना सम्बन्धित थानाप्रभारी अथवा उच्चाधिकारियों को दे। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण सहित सभी क्षेत्राधिकारी/एसडीएम व थाना प्रभारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।