वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर के निर्देशानुसार जनपद के समस्त क्षेत्राधिकरियों एवं थानाप्रभारियों द्वारा पुलिस फोर्स के साथ अपने-अपने थानाक्षेत्रों में आगामी पर्वों व शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने तथा रोकथाम अपराध के दृष्टिगत पैदल गश्त की गयी। समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थानाप्रभारियों द्वारा अपने क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, बस अडडे, ढाबों एवं सर्राफा बाजार/मुख्य चौराहों/मार्गों/भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल भ्रमण कर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की सघन चैकिंग की गयी। आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।