Thursday, April 30, 2020

ऑनलाइन योगा सेशन मैं एनएसएस वॉलिंटियर्स कर रही योगाभ्यास

खुर्जा कैलाश गुप्ता की रिपोर्ट


सतनामी कन्या विद्यापीठ रुकनपुर बुलंदशहर 
     ◇ऑनलाईन योगा सेशन में एन एस एस 
       वॉलंटियर्स कर रही योगाभ्यास◇
               आज दिनांकः 30/4/2020को सत
नामी कन्या विद्यापीठ रुकनपुर बुलंदशहर की
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की वोलिंटियर्स ने चौ.
चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के कोर्डीनेटर डॉ 
वीरेंद्र सिंह द्वारा आयोजित योगा सेशन में जूम एप
पर ऑनलाईन हिस्सा लिया,जिसमें ट्रैनर श्री शेखर
चौधरी ने अनेक प्रकार के आसन व व्यायाम करने
के तरीके सिखाये। साथ ही प्राणायाम व कपाल 
भर्त्सिका भी सिखाई। 
                योगा सेशन में वोलिंटियर्स वन्दना गौड़ 
नीशू,दीक्षा,अन्शू शर्मा,गौरी,शिवानी आदि ने योगाभ्यास किया तथा आसन व प्राणायाम के बारे
में विस्तार से सीखा।
                 कार्यक्रम अधिकारी डॉ जय किशोर शर्मा ने ने स्वयं योगा में हिस्सा लिया।उनके अनुसार विश्वविद्यालय स्तर पर कोर्डीनेटर डॉ 
वीरेंद्र सिंह प्रात: 7:15 से इसे आयोजित कराते हैं
और महाविद्यालय स्तर पर प्रात: 8:00 बजे से बुलंदशहर जनपद के नोडल
अधिकारी डॉ विवेकानंदा डे द्वारा आयोजित किया जता है ताकि लॉक डाउन के दौरान लोगों का शरीर व मस्तिष्क स्वस्थ रह सके ।
                         डॉ जय किशोर शर्मा 
              कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस 
        सतनामीकन्या विद्यापीठ रुकनपुर 
                        बुलंदशहर


सड़क पर पेंटिंग बनाकर प्रवेश राजपूत ने लोगों को किया जागरूक

खुर्जा से कैलाश गुप्ता की रिपोर्ट
खुर्जाः नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में जिला युवा समन्वयक आकर्ष दीक्षित जी के निर्देशन में खुर्जा ब्लॉक की स्वयं सेविका प्रवेश राजपूत के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए संदेश देते हुए खुर्जा सिकंदराबाद पुराना जीटी रोड नगला मोहद्दीनपुर के निकट मुख्य मार्ग पर पेंटिंग बनाकर चित्र के माध्यम से अपनी टीम के सहयोग से एक पेंटिंग बनाई जिसमें उन्होंने संदेश देते हुए बताया कि इस पेंटिंग को बनाने का उद्देश्य मार्ग से गुजरने वाले लोगो का रोड पर ध्यान जाए और वह घर पर रहकर लॉकडॉउन का पालन करे और सुरक्षित रहे इस दौरान मुख्य रूप से सहयोग अंकित ठाकुर, अनुज राजपूत ने किया लोगों को घर पर रहने व सुरक्षित रहने के लिए संदेश आलेखित किया जिससे कि सभी लोग सुरक्षित रहें इस दौरान उनकी टीम के साहुल सिंह , आशीष,अवनीश राजपूत आदि लोग मौजूद रहे


समाजसेवी वरिष्ठ नेता हरि सिंह कुशवाहा व उनकी टीम ने किया पुलिस, पत्रकार, डॉक्टर व राजस्व जनपद सीईओ अध्यक्ष एवं चिकित्सकों का सम्मान


मुरैना-:  जिले की उप तहसील  पहाड़गढ़ के  समाज सेवी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरि सिंह कुशवाहा व उनकी टीम के द्वारा कोरोना वायरस महामारी के कर्मवीर योद्धाओं  को आज पहाड़गढ़ में सम्मानित किया गया जिसके तहत पहाड़ गढ़ थाना प्रभारी बाल्मीकि चोबे व प्रशिक्षित डीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा एएसआई बीएस भदोरिया सहित समस्त स्टाफ का वही राजस्व की तरफ से पटवारी व  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से समस्त डॉक्टर व  जनपद पंचायत में अध्यक्ष प्रतिनिधि राम अवतार त्यागी व सीईओ अजय सिंह वर्मा व पत्रकार संघ के अध्यक्ष हाकिम सिंह आर्य कालीचरण कुशवाहा आदि के अलावा कई लोगों का हरि सिंह कुशवाहा व उनके साथियो में  जय सिंह सिकरवार संतोष भारद्वाज वहीद खान पूरन शाक्य आदि ने फूल मालाओं के साथ सम्मान किया।


मुरैना से हाकिम सिंह आर्य के साथ कालीचरण कुशवाहा की रिपोर्ट


औरंगाबाद लॉक डाउन का पालन न करने वालों की जमकर लगाई क्लास

औरंगाबाद कैमरामैन मनोज गुप्ता की रिपोर्ट


देश में फैल रही कोरोनावायरस जैसी गंभीर बीमारी के चलते पूरा देश लॉक डाउन है। जिले में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से पुलिस प्रशासन कड़ाई के साथ लॉक डाउन का पालन करा रहा है। बृहस्पतिवार को पुलिस टीम ने जगीराबाद चौराहे पर बेवजह  घूम रहे  लोगों की  जमकर क्लास लगाई और कहां की  अगर दोबारा दिखाई दिए तो मुकदमा दर्ज कर  कानूनी कार्रवाई की जाएगी पुलिस ने  मुंह पर मास्क या गमछा नहीं लगा रहे  लोगों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। इंस्पेक्टर ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि नगर व क्षेत्र  के गांवों में बगैर मास्क लगाए अनावश्यक रूप से कोई व्यक्ति बाहर घूमता मिलता है। तो उसके विरोध एफआइआर  दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


Wednesday, April 29, 2020

लॉक डाउन का फायदा उठाकर नवजात बच्ची को फेंका हुए फरार

नोएडा :- लॉकडाउन के बीच नोएडा में सेक्टर-122 पृथला गोल चक्कर के पास मंगलवार की शाम कोई एक नवजात बच्ची को छोड़कर चला गया है। सड़क से गुजर रहे लोगों ने बच्ची को देखा और पुलिस को जानकारी दी। गढ़ी चौखंडी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को लेकर गई। पुलिस ने चाइल्ड लाइन को बुलाया है।


चाइल्ड लाइन के मुताबिक बच्ची को नोएडा के कैलाश अस्पताल भेज दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से क्लियरेंस मिलने के बाद चाइल्ड लाइन बच्ची को लेगी और बच्ची को मथुरा केयर सेंटर भेजा जाएगा। पुलिस का कहना है कि कोई लॉक डाउन का फायदा उठाकर बच्ची को रख गया है।     


                                                 रविंद्र भाटी की रिपोर्ट


दीपक जाटव ने मास्क बाँट कर लोगो से घर मे रहने की अपील की


Tuesday, April 28, 2020

थाना कोतवाली अनुपशहर के गांव पगोना मंदिर में रह रहे दो साधुओं की गला रेत का हत्या एक व्यक्ति पुलिस ने किया जाता


*अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव पगोना में स्थित शिव मंदिर में सोमवार देर रात दो साधुओं की गला रेतकर हत्या कर दी गई।*
*अनूपशहर शिकारपुर मार्ग पर स्थित गांव पगौना में शिव मंदिर है। यहां 10 वर्षों से* *गरीबदास उर्फ जगन दास निवासी भदेसी आश्रम अलीगढ़ तथा उनका शिष्य शेरसिंह उर्फ सेवादास* *निवासी गांव कनौरा थाना छतारी बुलंदशहर मंदिर में रहकर देखभाल करते थे।*
*ग्राम वासियों ने बताया कि दोनों साधु करीब 12 साल पहले अपने परिवार को छोड़कर अलीगढ़ के एक आश्रम में रहने के लिए आए थे। यहां से 10 साल पहले* *पगोना गांव में स्थित मंदिर में आ गए और यही पर रह कर पूजा पाठ करने लगे।*
*सोमवार को गांव पगोना* *निवासी मुरारी उर्फ राजू पुत्र देवी सहाय एक संत का चिमटा उठाकर ले गया था। साधुओं ने उसके घर जाकर नाराजगी जताई थी। इसी बात को लेकर मुरारी ने रात में दोनों साधुओं की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी सुबह श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर जाने पर पुलिस को दी गई । इसी बीच गांव के ही लोगों ने आरोपित मुरारी को जंगल से भागते हुए पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और कानूनी कार्यवाही शुरू की जा रही है।*


MP सरकार एक करोड़ व्‍यक्तियों को मुफ्त में देगी काढ़ा

भोपाल। कोरोना वायरस के संकट के इस दौर में मध्य प्रदेश सरकार लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लगभग एक करोड़ व्‍यक्तियों को मुफ्त में विशेष ‘त्रिकुट चूर्ण’ काढ़ा वितरित करेगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया, जीवन अमृत योजना के अंतर्गत आयुष विभाग के सहयोग से मध्‍यप्रदेश लघु वनोपज संघ द्वारा इस काढ़े के 50-50 ग्राम के पैकेट तैयार किए गए हैं। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लगभग एक करोड़ व्‍यक्तियों को यह काढ़ा मुफ्त में वितरित किया जा रहा है। 


उन्होंने कहा,‘‘ कोरोना वायरस संकट के इस दौर में यह आवश्‍यक है कि हर व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्‍छी रहे, जिससे यह वायरस हमें प्रभावित नहीं कर पाए। हम ऐसे प्रयास करें, जिससे कोरोना हो ही नहीं।’’ चौहान ने कहा,‘‘ हमारे ऋषियों एवं वैद्यों ने आयुर्वेद में ऐसी औषधियां बनाई हैं, जिनसे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और हम स्‍वस्‍थ्‍य रहते हैं। हमारे आयुष विभाग द्वारा तैयार किया गया विशेष ‘त्रिकुट चूर्ण’ काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में अत्‍यधिक कारगर है। इसे प्रतिदिन तीन से चार बार पिएं।’’ 


मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को जीवन अमृत योजना का यहां मंत्रालय में शुभारंभ करते हुए यह बात कही। चौहान ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से प्रदेश के विभिन्‍न जिलों के लोगों से बातचीत कर उन्‍हें इस योजना के बारे में बताया। चौहान ने इस काढ़े को बनाने की विधि भी बताई। उन्होंने कहा,‘‘ पीपल, सोंठ एवं काली-मिर्च को समान मात्रा में मिलाकर तथा कूटकर तैयार किए गए त्रिकटु चूर्ण को 3-4 तुलसी के पत्‍तों के साथ एक लीटर पानी में उबालें। जब पानी आधा रह जाए, तब लगभग एक-एक कप कुनकुना काढ़ा दिन में तीन से चार बार पिएं।



 


नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।


<script data-ad-client="ca-pub-9463848255477960" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>


वर्क फ्रॉम होम के लिए जल्द आ सकती है नई पॉलिसी !

नयी दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए सरकारी और गैर-सरकारी संगठन के कर्मचारी अपने-अपने घरों से काम कर रहे हैं। खासकर आईटी सेक्टर के ज्यादातर कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम (WFH) कर रहे हैं। इसको लेकर अब नई एचआर पॉलिसी बनाई जा सकती है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक विशेषज्ञों का मानना है कि वर्क फ्रॉम होम का कान्सेप्ट एक बड़े वर्ग के कर्मचारियों के लिए आगे बढ़ने वाला है।


हालांकि, वर्क फ्रॉम होम की वजह से संचार व्यवस्था में काफी बदलाव देखा जाएगा। इतना ही नहीं कर्मचारी और मैनेटमेंट के बीच संबंध भी पहले जैसे नहीं रहेंगे और काम करने के समय में भी बदलाव हो सकता है। इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए एक नई एचआर पॉलिसी बनाए जाने की जरूरत हो सकती है। 


घरों से किया जा सकता है काम


कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन घोषित कर दिया था। जिसकी वजह से सरकारी और गैर-सरकारी संगठन के कर्मचारियों को दफ्तर की बजाय घरों से काम करना पड़ रहा है। ऐसे में घरों से काम न कर पाने की धारणा भी टूट गई और कर्मचारियों ने भी बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया।


एक तरफ तो कर्मचारियों की दफ्तर जाने की आदत छूट गई। जबकि दूसरी तरफ घर से काम करने की आदत भी बन गई। ऐसे में आने वाले समय में घरों से काम करने के लिए एक नई पॉलिसी की आवश्यकता होगी। क्योंकि अभी तक कोई भी ऐसी पॉलिसी नहीं है जो घरों से काम करने के नियम कायदे बताती हो। 


10 लाख कर्मचारी करेंगे WFH 


आईटी उद्योग की जानी मानी शख्सियत सेनापति गोपालकृष्णन ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के खत्म होने के बाद स्थिति सामान्य होने पर भी 10 लाख से अधिक आईटी कर्मचारियों के घर से ही काम करने की संभवना है।


उन्होंने कहा कि अब मुझे बताया गया है कि कई बड़े (आईटी) संगठनों में 90 से 95 प्रतिशत लोग घर से काम कर रहे हैं। और वह बदलाव बेहद सहज रूप से और बहुत तेजी से किया गया। मुझे लगता है कि ये अब कारोबार का लगातार चलते वाला हिस्सा बन जाएगा। 


विशेषज्ञों का मानना है कि छोटी कम्पनियां वर्क फ्रॉम होम को ज्यादा बढ़ावा देंगी। ताकि आने वाले समय में वे किराये की लागत में काफी बचत कर सकें।


इतना ही नहीं राष्ट्रीय आपदा अधिनियम लागू होने के बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे प्रगतिशील संगठनों ने अपने कार्यालय-आधारित कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का प्लेटफॉर्म देने का निर्णय लिया है। ऐसे में जल्द ही नई पॉलिसी सामने आ सकती है जो पुरानी पॉलिसी से बेहद अलग होगी।



नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।


<script data-ad-client="ca-pub-9463848255477960" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>


राष्ट्रपति चुनाव टालने से ट्रंप का इनकार

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में तीन नवंबर को होने वाले रष्ट्रपति चुनाव को कोरोना वायरस संकट के कारण टाले जाने की किसी भी संभावना से इनकार किया है।


ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने चुनाव की तारीख टालने के बारे में कभी नहीं सोचा। मैं ऐसा क्यों करुंगा? तीन नवंबर अच्छी तारीख है।’’राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से ट्रंप के संभावित प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन ने पिछले सप्ताह कहा था कि ट्रंप तारीख बदलने पर विचार कर रहे हैं।


बाइडेन ने ऑनलादन चंदा इकट्ठा करने वाले एक कार्यक्रम में कहा था,‘‘मेरी बात याद रखना, मेरा मानना है कि वह किसी भी तरह चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे, कोई ठोस कारण लाएंगे कि चुनाव क्यों नहीं कराया जा सकता।’’ट्रंप ने इस पर कहा,‘‘नहीं, मैं उस चुनाव का इंतजार कर रहा हूं और यह दुष्प्रचार वह नहीं बल्कि और लोग कर रहे हैं जो कुछ लिखने का काम करते हैं। मैं देखता हूं कि आप हर बार जो बात करते हैंवो जो बाइडेन का नाम ले कर करते हैं।’’ ट्रंप ने कहा,‘‘उन्होंने वो बयान नहीं दिए, किसी और ने दिए हैं और उनका नाम लगा दिया है। उन्हें बता दूं कि मैं ऐसा बिलकुल भी नहीं सोच रहा हूं।



<script data-ad-client="ca-pub-9463848255477960" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>


स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देकर भारतीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकता है

दिनांक 26 अप्रैल 2020 को सायं 5 बजे सरसंघचालक मोहन भागवत ने देश में वर्तमान विशिष्ट परिस्थितियों के बीच स्वयंसेवकों की भूमिका को स्पष्ट करते हुए अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि आप न केवल स्वयं अच्छे बनें बल्कि दुनिया को भी अच्छा बनाएँ। सारी दुनिया इस सिद्धांत को मानती है एवं हम ख़ुद भी ऐसा ही मानते हैं। अपने ओजस्वी उद्बोधन में सरसंघचालक ने कई मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किए हैं। इनमें से कुछ विचारों को केंद्र में रखकर निम्न प्रकार से वर्णन किए जाने का प्रयास किया गया है।  

 

पूरे विश्व में आज कोरोना वायरस एक महामारी के रूप में फैला है। हमारे देश में भी एक विशिष्ट परिस्थिति उत्पन्न हुई है। सभी लोगों को घर में बंद रहना पड़ रहा है। देश में सारे उद्योग धन्धे बंद हो गए हैं। परंतु, फिर भी जितना सम्भव हो रहा है, लोग घरों में रहकर भी जितना काम कर सकते हैं, कर रहे हैं। जीवन तो चल ही रहा है। अगर नित्य के कार्य बंद हुए हैं तो कुछ दूसरी तरह के कार्यों ने उसकी जगह ले ली है।    


 

स्वयंसेवक तो “एकांत में आम-साधना और लोकांत में परोपकार” नामक सिद्धांत का पालन करते रहे हैं। आज देश में संकट की इस घड़ी में स्वयंसेवकों द्वारा घरों में रहकर एवं सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए भी देश के ग़रीब वर्ग की सहायता के दृष्टिगत देश के विभिन्न भागों में कई प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। स्वयंसेवकों का यही ध्येय होना भी चाहिए। देश में सारा समाज भी इन कार्यकर्मों को प्रोत्साहन दे रहा है। 

 

हालाँकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्य प्रसिद्धि पाना कभी नहीं रहा है। देश में स्वयंसेवक जो भी सेवा कार्य कर रहे हैं वह इस देश को, पूरे समाज को एवं इस देश में रह रहे समस्त नागरिकों को अपना मानते हैं, इसलिए कर रहे हैं। वर्तमान परिस्थिति में भी, इस सेवा कार्य में स्वयंसेवक निरंतर लगे हुए हैं। हाँ, स्वयंसेवकों से यह अपेक्षा ज़रूर की जा सकती है कि वे स्वयं तो सेवा कार्य करें ही, अच्छी बात है, साथ ही देश में अन्य लोगों को भी जागरूक करें, ताकि उन्हें भी दरिद्र वर्ग की सेवा हेतु प्रेरित किया जा सके। विशेषतः वर्तमान परिस्थितियों में स्वयंसेवकों को समाज में सेवा कार्य करने के साथ ही कोरोना से बचाव के उपायों को भी अपनाना ज़रूरी है एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना भी आवश्यक है। कोरोना वायरस की महामारी से डरने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है बल्कि पूरे विश्वास के साथ इस महामारी का डटकर मुक़ाबला करने की आवश्यकता है। 

 

कोरोना वायरस की महामारी कोई जीवन भर चलने वाली नहीं है, अंततः इस बीमारी पर क़ाबू पा ही लिया जाएगा। परंतु, जिस प्रकार से इस बीमारी ने पूरे विश्व में, विशेष रूप से पश्चिमी देशों में, वहाँ की जीवन पद्धति पर एक प्रश्न चिन्ह लगाया है, उसके चलते अब यह सोचा जाने लगा है कि कहीं न कहीं भारतीय जीवन पद्धति ही श्रेष्ठ जीवन पद्धति हो सकती है एवं इसे पश्चिमी देशों द्वारा भी अपनाया जा सकता है। परंतु, इस सबके पूर्व हमें, अपने देश में, नए मॉडल विकसित कर अपनी जीवन पद्धति एवं आर्थिक गतिविधियों की सफलता को सिद्ध करना आवश्यक होगा। कोरोना वायरस की महामारी ने भारत को शायद एक मौक़ा दिया है कि वह इसे एक अवसर में बदल दे। यह भारत ही था, जिसने विभिन्न देशों में, इस महामारी के बीच, दवाईयों की हो रही कमी को पूरा किया। हमारे देश की संस्कृति भी यही है। हम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत को मानने वाले लोग हैं।     

 


अब चूँकि कोरोना वायरस महामारी की समाप्ति के बाद नए सिरे से देश में आर्थिक गतिविधियों की शुरुआत होगी तो क्यों न इन गतिविधियों को एक नए मॉडल के तहत प्रारम्भ किया जाए। इस महामारी के चलते देश के शहरों से बहुत बड़ी संख्या में श्रमिक वर्ग के लोगों ने गांवों की ओर पलायन किया है। अब जब आर्थिक गतिविधियाँ पुनः प्रारम्भ होंगी तो ज़रूरी नहीं कि ये सभी लोग गांवों से शहरों की ओर लौट जाएँ। सम्भव है इनमें से बहुत सारे लोग गांवों में ही रह जाएँगे। इन्हें यहाँ रोज़गार के अवसर किस प्रकार उपलब्ध कराए जा सकते हैं, इस बात पर विचार करना आवश्यक है। “स्वदेशी” मॉडल को अपना कर देश में ग़रीब वर्ग की आर्थिक समस्याओं का निदान सफलतापूर्वक किया जा सकता है। 

 

यदि देश के ग्रामीण इलाक़ों में ही कुटीर एवं लघु उद्योगों की स्थापना की जाये तो ग्रामीण आबादी के लिए ग्रामीण स्तर पर ही रोज़गार के अत्यधिक अवसर उत्पन्न किए जा सकते हैं। परंतु, इसकी सफलता के लिए देश के नागरिकों को भी भरपूर सहयोग करना अत्यंत आवश्यक है। यदि हम सभी मिलकर आज यह प्रण लें कि विदेश में उत्पादित सामान का उपयोग नहीं करेंगे और केवल देश में निर्मित उत्पादों का ही उपयोग करेंगे तो देश के ग्रामीण इलाक़ों में कुटीर उद्योग पनप जायेगा। इससे ग्रामीण इलाक़ों में ही रोज़गार के अवसर उपलब्ध होंगे एवं इन इलाक़ों से नागरिकों का शहरों की ओर पलायन रुकेगा। धीरे-धीरे, इन उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार आएगा, इनकी उत्पादकता में वृद्धि होगी एवं इनकी उत्पादन लागत कम होती जाएगी। जिसके चलते, ये उत्पाद हमें सस्ती दरों पर उपलब्ध होने लगेंगे।    

 


आज चीन से छोटी-छोटी वस्तुओं का भी भारी मात्रा में आयात हो रहा है। हालाँकि इनकी गुणवत्ता कोई बहुत उम्दा नहीं है परंतु बहुत ही सस्ती दरों पर उपलब्ध हो जाती है जिसके कारण आम भारतीय इन वस्तुओं की ओर आकर्षित हो जाते हैं एवं अपने देशी उद्योग धंधों एवं व्यापार का विनाश कर देते हैं। आज की विपरीत परिस्थितियों में हमें इस ओर सोचना चाहिए एवं केवल देश में उत्पादित वस्तुओं के उपयोग करने का प्रण लेना चाहिए। समाज के हर तबके के लोगों को इस विशेष प्रयास में शामिल होना आवश्यक है। विदेशी उत्पादों पर निर्भरता अब कम करनी ही होगी। समय आ गया है कि जब हम सभी नागरिक मिलकर आपस में एक दूसरे के भले के लिए काम करें एवं आगे बढ़ें।      

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के सरपंचों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस महामारी हमें स्वावलंबी बनने का संदेश देकर जा रही है। हमारी परम्परा भी इसी प्रकार की रही है। अतः हमें स्वावलंबी बनने के लिए हर हाल में स्वदेशी को अपनाना ज़रूरी है। 

 

देश में कोरोना वायरस के चलते चूँकि लगभग सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लग गई है अतः पर्यावरण शुद्ध हो गया है, नदियाँ साफ़ हो गई हैं, वायु शुद्ध हो गई है। अब इस बात पर भी विचार किया जाना चाहिए कि किस प्रकार इस स्थिति को बनाए रखा जा सकता है। शुद्ध पानी की उपलब्धता, वृक्षों का संरक्षण एवं संवर्धन, प्लास्टिक के उपयोग से मुक्ति का मार्ग अपनाना ही आज की आवश्यकता बन गई है। ज़मीन की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के उद्देश्य से रासायनिक खाद के उपयोग के स्थान पर जैविक खाद के उपयोग को बढ़ाया जाना भी अब आवश्यक हो गया है। 

 


यह भारतीय परम्पराएँ ही हैं जिसके चलते कोरोना वायरस की महामारी का प्रभाव भारत में बहुत कम दिखा है। अपनी प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से भारत के आयुष मंत्रालय ने एक काढ़ा पीने का सुझाव दिया है जिसके उपयोग से शरीर में प्रतिरोधात्मक क्षमता विकसित होती है एवं कोरोना वायरस का प्रभाव कम अथवा नहीं होता है। इसके साथ ही, भारत में कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने तत्परता पूर्वक कई उपायों की घोषणा भी की थी। देश में लॉकडाउन समय पर ही लागू कर दिया। नागरिकों को कई प्रकार के दिशा-निर्देश जारी किए। जैसे- केवल घरों में रहें, नागरिक आपस में दूरी बनाएँ रखें, मुँह पर मास्क धारण करें एवं अपने हाथों, शरीर को बार बार सेनेटाईज करते रहें, आदि। देश के नागरिकों ने भी आम तौर पर सरकार द्वारा सुझाए गए उपायों को दृढ़ता पूर्वक लागू किया। 

 

बहरहाल, भारत को कोरोना वायरस की महामारी के संकट से निकाल कर सारे विश्व में देश की महत्ता को सिद्ध करते हुए हमें नए भारत का उत्थान करने का विचार आज करना चाहिए तथा देश पर आए इस संकट को देश के लिए एक अवसर में बदल कर हमें आगे बढ़ना चाहिए।

 

-प्रह्लाद सबनानी

सेवानिवृत्त उप-महाप्रबंधक, एसबीआई 


<script data-ad-client="ca-pub-9463848255477960" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>





समाजसेवियों पत्रकारों व किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने गौशाला पहुंचकर किया चारे का इंतजाम


<script data-ad-client="ca-pub-9463848255477960" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>


राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 66 और मामले, एक व्यक्ति की मौत

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या मंगलवार सुबह बढ़कर 2328 हो गयी। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे तक राज्य में 66 नये मामले सामने आए जिनमें कोटा में 19, जयपुर में 17, जोधपुर में 13, अजमेर में 11, टोंक में तीन व सीकर में एक नया रोगी शामिल है। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। 


वहीं, कोटा के एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती 60 साल के एक व्यक्ति की सोमवार रात मौत हो गयी। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या बढ़कर 51 हो गयी है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। 



बुलंदशहर में साधुओं की हत्या की निष्पक्ष हो जांच : प्रियंका

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के बुलंदरशहर में दो साधुओं की हत्या को लेकर मंगलवार को कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच करा कर पूरी सच्चाई सामने लाई जाए और इस मामले का राजनीतिकरण नहीं किया जाए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अप्रैल के पहले 15 दिनों में ही उप्र में सौ लोगों की हत्या हो गई। तीन दिन पहले एटा में पचौरी परिवार के 5 लोगों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए। कोई नहीं जानता उनके साथ क्या हुआ।’’ कांग्रेस की उत्तर प्रद्रेश प्रभारी प्रियंका ने कहा, ‘‘बुलंदशहर में एक मंदिर में सो रहे दो साधुओं को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। ऐसे जघन्य अपराधों की गहराई से जांच होनी चाहिए और इस समय किसी को भी इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।’’


 उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच करके पूरा सच प्रदेश के समक्ष लाना सरकार की ज़िम्मेदारी है। गौरतलब है कि बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र के एक गांव में एक शिवमंदिर में मंगलवार तड़के दो साधुओं की हत्या कर दी गई। बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अनूप शहर थाना क्षेत्र स्थित फगौना गांव में एक शिव मंदिर में जगदीश (50) और शेर सिंह (52) नामक साधुओं की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस घटना के आरोपी मुरारी को गिरफ्तार किया है। 



Monday, April 27, 2020

लॉक डाउन मैं आरक्षी अरुण कुमार की ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता एवं सजगता से प्रभावित होकर जिलाधिकारी ने प्रशंसा पत्र एवं ₹2000 का दिया पुरस्कार

बुलंदशहर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार महोदय कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी के दृष्टिगत एवं जनपद में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों को चेक करने के लिए प्राइवेट वाहन वैगनआर गाड़ी से अपने चालक व एक अन्य व्यक्ति के साथ थाना सिकंद्राबाद क्षेत्र में घूम रहे थे कि दनकौर तिराहे पर ड्यूटीरत आरक्षी अरुण कुमार द्वारा उक्त गाड़ी को रोककर चेक किया गया और गाड़ी में बैठे व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की गई एवं उनको हिदायत दी गई कि लॉकडाउन में 02 से अधिक व्यक्तियों द्वारा एक साथ गाड़ी में सफर करना लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन है। उल्लेखनीय है कि उक्त आरक्षी को यह पता नहीं था कि उक्त गाड़ी में जिलाधिकारी महोदय बैठे हैं। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उक्त आरक्षी की ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता एवं सजगता से प्रभावित होकर आरक्षी 161 ना0पु0 अरुण कुमार (थाना सिकंद्राबाद) को प्रशंसा-पत्र से सम्मानित किया गया है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा भी उक्त आरक्षी 161 ना0पु0 अरुण कुमार को उत्साहवर्धन हेतु 2,000 रूपए का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।


कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं लॉक डाउन नियमों का अनुपालन कराया

बुलन्दशहर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं जनपद में लाॅकडाउन नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के आशय से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह द्वारा कोरोना रैपिड रिस्पांस पुलिस टीम को साथ लेकर बुलंदशहर से खुर्जा रोड़ पर भ्रमण के दौरान विभिन्न चौराहों/तिराहों/पिकेट/पीआरवी/फैन्टम/थानों/चौकी पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों का थर्मल स्कैनर द्वारा तापमान चैक किया गया तथा फिंगरटिप पल्स आॅक्सीमीटर द्वारा आॅक्सीजन व पल्स रेट चैक की गयी जिससे पुलिसकर्मियों में स्वस्थ होने से आत्मविश्वास बढ़ सके और इस वैश्विक कोरोना वायरस संक्रमण महामारी की विपरीत परिस्थितियों में भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी का पूरी निष्ठा, लगन एवं सुरक्षा की भावना से निर्वहन कर सकें। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, साबुन, ग्लब्स, मास्क आदि सामान वितरित किया गया। भ्रमण के दौरान आमजन को लाउडहेलर के माध्यम से लाॅकडाउन नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरूक/प्रेरित किया गया।


सनसनीखेज साजिद हत्याकांड में फरार 25000 का इनामी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


सिकंदराबाद सनसनीखेज साजिद हत्याकाण्ड में वांछित 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी मोहसीन उर्फ लाले स्वाट व थाना सिकंद्राबाद पुलिस द्वारा मुठभेड़ के उपरान्त अवैध असलाह, कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर अतुल कुमार श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध शिवराम यादव के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 27.04.2020 को प्रभारी स्वाट  दीक्षित त्यागी मय टीम व प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राबाद दिलीप सिंह मय पुलिस टीम के सिकन्द्राबाद क्षेत्र में तलाश वांछित अपराधी एवं पुरस्कार घोषित अपराधियो की धरपकड़ मे मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि साजिद हत्याकाण्ड में संलिप्त इनामी अपराधी मोहसीन उर्फ लाले कहीं जाने की फिराक में सिरोधन रोड़ की तरफ से सिकन्द्राबाद आने वाला है। इस सूचना पर दोनों टीमों द्वारा सिरोधन रोड़ पर हाईवे के पास बनी दुकानों के पास पहुँचकर दुकानों के पीछे छिपकर खड़े होकर अभियुक्त मोहसीन उर्फ लाले के आने का इंतजार करने लगे कि कुछ देर बाद सिरोधन रोड़ से हाईवे क्रास करके मोहसीन उर्फ लाले आता दिखाई दिया पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया तथा खेत की तरफ भागने लगा कि मेढ़ के किनारे पर खड़ी झाडियों में उलझकर गिर गया जिसको दोनों टीमों द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए समय करीब प्रातः 03.15 पर अवैध असलाह मय कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-


1- मोहसीन उर्फ लाले पुत्र इस्लामुद्दीन उर्फ इस्लो निवासी मौ0 बाजार मण्डी कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर।


बरामदगी-


1- 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस


                   गिरफ्तार अभियुक्त मोहसीन उर्फ लाले शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा दिनांक 22.11.19 को अपने अन्य साथियों इरशाद उर्फ भोलू चेयरमैन, आदिल पुत्र इरशाद उर्फ भोलू, भोलू, मुकीम व काकिल पुत्रगण तमीजुद्दीन निवासीगण मौ0 दामोदर सिनेमा के सामने रमपुरा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद, फारूक पुत्र रमजानी, चांद व आसिफ पुत्रगण फारूख, शाहिद व राशिद पुत्रगण मुन्ना निवासीगण मौ0 छासियाबाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर एवं एक अज्ञात के साथ मिलकर पुरानी रंजिश/मुकदमेबाजी के चलते एक राय होकर साजिद(उम्र-24 वर्ष) पुत्र खिजर मौहम्मद निवासी मौ0 रामपुरा शेखवाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर की मौ0 रिसालदारान स्थित मस्जिद से जुमा की नमाज पढकर निकलते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना के संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर मु0अ0सं0-967/19 धारा 147,148,149,302,120बी भादवि बनाम मोहसीन उर्फ लाले आदि 12 नफर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।


  उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सनसनीखेज हत्याकांड में सलिप्त अभियुक्त मोहसीन उर्फ लाले की शीघ्र गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा 25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।


  अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं-243/2020 धारा 307 (पुलिस मुठभेड़) व मुअसं-244/2020  धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


स्वाट टीम (क्राईम ब्रांच)-


 दीक्षित त्यागी प्रभारी निरीक्षक स्वाट
 उ0नि0 शोकेन्द्र सिंह, का0 हेमन्त, का0 चन्द्रवीर, का0 कपिल नैन, का0 संजीव, का0चालक आकाश
थाना सिकन्द्राबाद पुलिस टीम-


दिलीप सिंह प्रभारी निरीक्षक सिकन्द्राबाद
उ0नि0 रामकुमार, का0 अरुण कुमार, का0 योगेन्द्र, का0चालक राहुल कुमार


औरंगाबाद लॉक डाउन के चलते चोरों के हौसले बुलंद

 


 औरंगाबादः स्याना , पवसरा तिराहे के निकट डॉ चन्द्रा के सामने गिरि खल व बीज भंडार की दुकान के उपर लगे जाल को दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने उखाड़ने का किया प्रयास। प्रयास के दौरान पड़ोसी सोनू को छत से आवाज आई दो पड़ोसी सोनू ने छत पर जाकर देखा तो एक युवक भागता नजर आया ।जिसकी सूचना दुकान मालिक अशोक गिरी संजय गिरि को दी जिसकी सुचना पर दुकान मालिक ने मौके पर पहुंचकर देखा तो जाल कि ईट टूटी मिली। जिसके बाद दुकान मालिक के द्वारा पुलिस व व्यपार मंडल के पदाधिकारियों को सूचना दी गई। जिस पर अनेक व्यपारियो के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता एवम आरिफ सैफी व नगरपंचायत चैयरमेन अख्तर मेवाती मौके पर पहुंचे। सूचना पर चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया । 
सवांददाता राजीव शर्मा की रिपोर्ट


उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने वाले तीन उप निरीक्षकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा तीसरा स्टार लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया

बुलन्दशहर जनपद के थाना कोतवाली नगर में तैनात उ0नि0 रामबाबू सिंह, थाना खुर्जादेहात में तैनात उ0नि0 त्रिभुवन सिंह व उ0नि0 यातायात कुलवीर सिंह राणा को वरिष्ठता के आधार पर निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त होने पर आज दिनांक 27.04.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध शिवराम यादव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अतुल कुमार श्रीवास्तव एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में प्रमोशन पाने वाले तीनों उपनिरीक्षकों के कंधों पर तीसरा स्टार लगाकर उत्साहवर्धन किया गया।


Sunday, April 26, 2020

कोरोनावायरस पर एक शायर सैयद अली अब्बास नौगांवी की गजल

कोरोनावायरस पर एक ग़ज़ल सैयद अली अब्बास नौगाँवी जिला अमरोहा  (शायर) मोबाइल 94 57540061       हमने नहीं सोचा था एक दिन दुनिया यू रुक जाएगी ,      एक करो ना से दुनिया में इतनी आफ़त आएगी ।           कैसी हुई हैं हमसे खताऐं यह तो बता दे ऐ मालिक,          यह बीमारी क्या लोगों की जान ही ले कर जाएगी।।       होटल में खाना पीना और घूमना फिरना भूल गए,         पहले जैसी लाइफ़ जाने कब तक लौट कर आएगी।।      अब तो हटा ले यह पाबंदी घर से निकलने की या रब,     वरना तबीयत घर में बैठे-बैठे ही घबराएगी।।              जागते रहते हैं रातों को कोरोना के डर से ही,            किसको ख़बर थी यह बीमारी सब की नींद उड़ा जाएगी ।    ये भी पड़ेगा फ़र्क़ हमारे घर मे ज़्यादा रहने से ,                  घर का सारा काम मियां से बीवी अब करवाएगी।            एक झलक को तरसे कोई देख के कोई ऊब गया ,           क़ैद से इन दो दीवानों को किस्मत कब छुड़वाए गी।      लोक डाउन का पालन करना मेरे यारों तुम दिल से,            ये ही एक कोशिश हम सबकी देखो जान बचाएगी।।     रिज्क़  की ख़ातिर घर से निकलना मजबूरी तो है लेकिन, होगा ग़ज़ब गर कोरोना से भेंट कहीं हो जाएगी।           रूखी सूखी खाकर अब तो जान बचालो ए लोगो ,        ज़िंदा रहे तो घी में चोरी रोटी भी मिल जाएगी।              खाने काबा सुना सूना रोज़ा ए अहमद भी सुना ,          लगता है ए मेरे मौला अब तो कयामत आएगी।               ख़ैर हो सब की दुनिया में ये करता है अब्बास दुआ,      सदक़े में हसनैन के क़ुदरत हम पर करम फ़रमाएगी।


Saturday, April 25, 2020

भाजपा कार्यकर्ताओं ने निर्धन परिवार को बाटी खाद्य सामग्री

औरंगाबाद से कैमरामैन मनोज गुप्ता की रिपोर्ट
औरगाबाद शनिवार  को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया जी के आदेश पर अगोता क्षेत्र में 30 निर्धन परिवारों को  राशन सामग्री विपरीत की इस समय देश में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण निर्धन परिवारों के सामने खाने-पीने का संकट आ जाने के कारण अगौता क्षेत्र के  अट्टा निवासी युवा मोर्चा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दीपांशु गुर्जर अट्टा  ने अपनी टीम के साथ 30 निर्धन परिवारों को राशन सामग्री विपरीत की  और कहा कि  इस संकट की घड़ी में  हम सब को भी मिलकर  जितना भी ज्यादा से ज्यादा हो सके  गरीबों की  हर संभव  मदद करनी चाहिए और बताया कि देशहित में लिए गए प्रधानमंत्री जी द्वारा लॉकडाउन के फैंसले का स्वागत किया और कहा कि समय को देखते हुए  इस भयंकर बीमारी  से निजाम दिलाने के लिए लाकडाउन लगाना बहुत जरूरी था वहीं निर्धन परिवारों को को आश्वस्त भी कराया गया है कि आवश्यकता होने पर अन्य आवश्यक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस पुनीत कार्य में सहयोगी कार्यकर्ता प्रतयुल शर्मा मोहित शर्मा उर्फ काजू गौरव नगर अर्जुन नगर आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।


पुलिस ने एलाउंसमेंट कर लोगों से मास्क लगाने वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की

औरंगाबाद से कैमरा मैन मनोज गुप्ता की रिपोर्ट
औरंगाबाद । देश में फैल रही कोरोनावायरस जैसी गंभीर बीमारी के चलते पूरा देश लॉक डाउन है। जिले में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से पुलिस प्रशासन कड़ाई के साथ लॉक डाउन का पालन करा रहा है। औरंगाबाद पुलिस ने  मुंह पर मास्क या गमछा नहीं लगा रहे  लोगों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।  पुलिस ने अनाउंसमेंट के माध्यम से बताया है कि अगर कोई  भी व्यक्ति बगैर मास्क लगाए क्षेत्र में  नजर आता है । तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि नगर व क्षेत्र  के गांवों में बगैर मास्क लगाए अनावश्यक रूप से कोई व्यक्ति बाहर घूमता मिलता है। तो उसके विरोध एफआइआर  दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मृतक उप निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन में दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

*बुलन्दशहर थाना बीबीनगर पर नियुक्त उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह की गोली लगने से मृत्यु हो गयी थी। आज दिनांक 25.04.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन में उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह के पार्थिव शरीर के अन्तिम दर्शन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं शोकाकुल परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी गयी तथा मौके पर उपस्थित अन्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह के पार्थिव शरीर को रिजर्व पुलिस लाइन में अन्तिम सलामी देने के उपरान्त उनके शरीर को ससम्मान परिजनों के सुपुर्द किया गया।


बीबी नगर थाने में तैनात एसआई नरेंद्र की सर्विस रिवाल्वर से निकली गोली से एसआई बिजेंद्र सिंह की इलाज के दौरान प्राइवेट अस्पताल में मौत

आरोपी एस आई नरेंद्र फाइल फोटो
बुलंदशहर । बीबी नगर थाने में तैनात एस आई बिजेंद्र सिंह की शुक्रवार देर रात संदिग्ध अवस्था में प्राइवेट हॉस्पिटल  में इलाज के दौरान मौत हो गई । रात्रि लगभग  12:00 बजे थाने की तीसरी मंजिल पर बने सर्विस क्वार्टर में उनकी साथी एस आई नरेंद्र सिंह की सर्विस रिवाल्वर से गोली चलने से इलाज के दौरान मौत हुई ।
      प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक एस आई  शुक्रवार देर रात अपने सर्विस क्वार्टर पर ड्यूटी समाप्त करने के बाद सोने के लिए गए थे । वहीं उनके साथी एस आई नरेंद्र भी मौजूद थे  अचानक सर्विस रिवाल्वर से गोली चल गई, जो एस आई बिजेन्द्र सिंह के पेट में लगी । उक्त घटना के बाद  एस  आई नरेंद्र लहूलुहान हाक्षलत में एस आई बिजेन्द्र सिंह को अपनी निजी कार से बीबी नगर के एक निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई ।
      सूचना मिलते ही मुख्यालय से एसएसपी संतोष कुमार सिंह अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए । मौत की जानकारी के प्राप्त होते ही आरोपी एस  आई नरेंद्र मौके से फरार हो गया । जिसे पुलिस ने रात में ही गाजियाबाद जिले से गिरफ्तार कर लिया । एसएसपी संतोष कुमार सिंह घटना के खुलासेेे के लिए लगे कि आखिर सर्विस रिवाल्वर से गोली कैसे चली।
     


Thursday, April 23, 2020

26 अप्रैल को घरों में ही रह कर मनाएं भगवान परशुराम की जयंती

 औरंगाबाद से मनोज गुप्ता कैमरा  मैन की  रिपोर्ट औरंगाबाद लाकडाउन का पालन करते हुए 26 अप्रैल को घरों में ही रहकर भगवान परशुराम जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर मनाई जाएगी परशुराम जयंती बोले संघ संस्थापक पवन शर्मा संकट की घड़ी में समाज का हर प्राणी है सरकार के साथ औरंगाबाद में भगवान परशुराम युवा महासंघ के बैनर तले सदर बाजार के शिव मंदिर में हर वर्ष श्रद्धा भाव के साथ मनाई जाने वाली परशुराम जयंती इस वर्ष लॉक डाउन के चलते सादगी के साथ 26 अप्रैल को श्रद्धालु अपने अपने घरों में ही रहकर भगवान परशुराम जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके मनाएंगे उक्त जानकारी देते हुए संघ संस्थापक पवन शर्मा ने बताया कि धर्म प्रेमियों से अपील करके जानकारी दी


भाजपा के युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मोहक बंसल ने अपनी टीम के साथ मास्क किए वितरित

औरंगाबाद मनोज गुप्ता कैमरामैन की रिपोर्ट


कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में सरकार द्वारा मास्क एवं गमछे लागू किए जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष के र्निदेश पर भाजपा के युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मोहक वंसल ने आज अपनी युवा टीम के साथ सडकों पर उतर कर किया लोगों को जागरुक, निशुल्क मास्क वितरण कर लोगों को समझाया की महामारी से बचाव के लिए मास्क एवं गमछा बहुत जरूरी है जिसके चलते भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया एवं क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा के निर्देशन में आज भाजपा के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष मोहक वंसल ने अपनी युवा टीम के साथ सौशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सडकों पर घरों से बाहर घूम रहे लोगों को कोरोना वायरस से फैल रही माहामारी के बचाव के लिए घरों में रहने की अपील की गई तथा लोगों को निशुल्क मास्क वितरण किए गए। इस मौके पर युवा टीम में केशव सैनी, विकास कुमार, सजल अग्रवाल, कुलदीप कुमार आदि युवा कार्यकर्ता मौजुद रहें।


औरंगाबाद पुलिस द्वारा रतनपुर के भट्टे पर 2 दिन पूर्व हुई चोरी करने वाले आरोपी राजेंद्र पुत्र मलखान निवासी ग्राम हीरापुर बुलंदशहर को किया गिरफ्तार

औरंगाबाद कैमरा मैन मनोज गुप्ता की रिपोर्ट


औरंगाबाद थाना पुलिस द्वारा रतनपुर के भट्टे पर 2 दिन पूर्व हुई चोरी करने के अपराधी राजेंद्र पुत्र मलखान सिंह निवासी ग्राम हीरापुर थाना कोतवाली देहात जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से उक्त चोरी के  ट्रैक्टर का बैटरा  बरामद हुआ थानाध्यक्ष ध्रुव भूषण दुवे  ने बताया कि 2 दिन पूर्व रात्रि में ग्राम रतनपुर के दो भट्टे से 5200 सौ रुपए तथा पांच ट्रैक्टरों के बैटरी चोरी हुए थे तथा चोरों की एक मोटरसाइकिल घटनास्थल पर ही छूट गई थी उक्त चोरी की घटना को खोलने हेतु पुलिस टीम गठित कर उप निरीक्षक ओमपाल सिंह सिपाई नदीम अहमद द्वारा बृहस्पतिवार को अभियुक्त राजेंद्र पुत्र मलखान सिंह निवासी ग्राम हीरापुर थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से एक ट्रैक्टर की बैटरी बरामद हुआ जोकि 2 दिन पहले चोरी किया गया था पुलिस द्वारा अभियुक्त से शक्ति से पूछने पर अभियुक्त ने अपने साथ आये 4 साथियों के के नाम भी पुलिस को बताएं जो उक्त घटना में शामिल थे अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है बाकी चारों फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा


घर परिवार से दूर रह कर अस्पताल में मरीजों की देखभाल कर रहे हैं चिकित्सक

औरंगाबाद से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट
औरंगाबाद : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम और इससे बचाव के लिए इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है। एक और वह लोग जो घर में बैठकर शासन और प्रशासन के निर्देशों का पालन कर इस महामारी से निपटने में सहयोग कर रहे हैं। वही विपदा की इस घड़ी में कर्मयोगी सभी झंझटओं को झेलते हुए अपने घर और परिवार से दूर रहकर लोगों की सेवा में दिन-रात जुटे हुए हैं । वहीं चिकित्सक  अस्पतालों में आवश्यक सेवाओं से जुड़े डॉक्टर भी लॉक डाउन के बाद से ही घर नहीं गए हैं। हर आम और खास लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में कैद हैं। सभी को अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें अपनी जान की परवाह नहीं दूसरों की सुरक्षा की चिंता है। चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस पदाधिकारी व मिडिया कर्मी आदि कोरोना योद्धा इस जानलेवा महामारी से लोगों को बचाने के लिए अपने कर्तव्य पथ पर चल रहे हैं। महिला चिकित्सक डॉक्टर दिव्या शर्मा ने बताया कि चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में आनेवाले मरीजों का इलाज कर अपना फर्ज निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि में  खुद रात-दिन की सेवा दे रही हूं। डॉ दिव्या शर्मा ने बताया कि वे ग्रेटर नोएडा की रहने वाली हैं। समय-समय पर घर जाते रहती थी । जब से लाकडाउन  शुरू हुआ है। वे घर नहीं जा पाई है । और ना ही उनको घर जाने का कोई मलाल है । इस समय लोगों की सेवा और सुरक्षा प्रथम कर्तव्य है


औरंगाबाद थाना अध्यक्ष धुव्र भुषण दुवे व उप निरीक्षक अवधेश कुमार ने सब्जी मंडी पहुंचकर कराया सोशल डिस्टेंस का पालन


 औरगाबाद से  मनोज गुप्ता की रिपोर्ट की


एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष ध्रुव भूषण दुबे  उ0 नि0 अवधेश कुमार मय टीम के लॉकडाउन फॉलो कराने में  जुटे हैं। आज मंडी खुलने के बाद थानाध्यक्ष ध्रुव भूषण दुबे ने मंडी स्थल का मुआयना किया। जहां किसानों से सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए चेहरे पर मास्क या गमछा पहनने की अपील की उन्होंने कहा कि सभी लोग आपस में दूरी बनाकर रहें। कोरोना से इस जंग को जीतने के लिए सोशल डिस्टेन्स की भूमिका अहम हैं।नगरवासियों से भी लॉकडाउन का पालन करने का आह्वान करते हुए कहा हैं कि कोई भी थाना क्षेत्र में बिना मार्क्स या गमछे का मिला तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी कोई भी बख्शा नहीं जाएगा शासन के नियमों का पालन करें तथा मार्क्स एवं गमछा लगाकर ही जरूरत हो तो घर से बाहर निकले घर पर रहने में ही आपकी सुरक्षा और भलाई है इससे आप सभी के सहयोग से हम इस वायरस से निपटने में कामयाब होंगे।


थाना छतारी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त अवैध हथियार मय कारतूस सहित किया गिरफ्तार

 बुलंदशहर थाना छतारी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान नहर पुल के पास जंगल ग्राम सालाबाद फासला से एक अभियुक्त गोपाली पुत्र मुरारी लाल निवासी ग्राम सालाबाद थाना छतारी बुलन्दशहर को अवैध असलाह मय कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गोपाली उपरोक्त की गिरफ्तारी के संबंध में थाना छतारी पर मुअसं-134/20 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
गोपाली पुत्र मुरारी लाल निवासी ग्राम सालाबाद थाना छतारी बुलन्दशहर।
*बरामदगी-*
01 तंमचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस।


Wednesday, April 22, 2020

औरंगाबाद थाना पुलिस लोगों का स्क्रीनिंग टेस्ट के साथ करा रही है सख्ती से पालन

औरंगाबाद से संवाददाता मनोज गुप्ता की खास रिपोर्ट
औरगाबाद पूरे भारत में लॉक डाउन के चलते स्थानीय पुलिस ने गांव- गांव एव कस्बे में जाकर  लोगों से लॉक डाउन का पूर्णतया पालन करने की अपील की और साथ ही चेतावनी दी है कि लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र में आते जाते लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग करके  चेक किया और कहां की सोशल डिस्टैंस नियम का पालन किया जाए। एवं जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले अगर बिगर मार्क्स के कोई भी दिखाई दिया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी पूरे विश्व भर में एक महामारी बनकर फैल रहे कोरोना वायरस के चलते भारत में भी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने 3 मई तक पूर्ण भारत को लाॅकडाउन करने की घोषणा की थी। जिसमें सरकार द्वारा दैनिक आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी वह अन्य जरूरतमंद चीजों पर भी ध्यान में रखते हुएक शासन-प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है जिसको लेकर सोमबार  को औरगाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने अपनी टीम के साथ  दर्जनों गांव में पुलिस फोर्स के साथ गश्त करके लोगों को घर में रहने की अपील की और कहा कि  जो भी क्षेत्र में बिना माक्स के पकड़ा जाता है तो सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लाकडाउन के चलते 28 बे दिन भी बाजार पूर्णता  बंद रहे जब से केंद्र सरकार ने लोकडाउन की घोषणा की है तब से स्थानीय पुलिस मुस्तैदी के साथ 24 घंटे क्षेत्र में गश्त करके लोगों को जागरूक कर रही है


रमजान त्यौहार को लेकर अधिकारियों ने की बैठक

संभल  रजपुरा रमजान के महीने में लॉक डाउन का पालन कराने के लिए थाना रजपुरा में पुलिस और अफसरों ने लोगों के साथ बैठक की इस दौरान कहा कि रमजान में नमाज और तरावीह घर पर ही अदा करें। मुस्लिमों  के लिए 12 महीनों में सबसे प्रिय रमजान का महीना 25अप्रैल से शुरू हो रहा है रमजान के पावन महीने में लॉक डाउन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को थाना रजपुरा में पीस कमेटी की बैठक की गई गुन्नौर एसडीएम दीपेंद्र यादव एवं सीओ केके सरोज व स्पेक्टर विजेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि लोग सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन करें और रमजान मुबारक के रोजों के साथ हर दिन अदा की जाने वाली पांच वक्त की नमाज के अलावा तरावीह की विशेष नमाज अपने-अपने घरों पर अदा करें।एसडीएम दीपेंद्र यादव ने कहा कि यदि क्षेत्र में कोई गलत अफवाह फैलाये तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। ऐसे में मस्जिदों में नमाज पढ़ने पर भी पाबंदी है। एसडीएम दीपेंद्र यादव एवं सीओ केके सरोज ने अनुमति से साफ इंकार कर दिया और कहा कि रमजान से संबंधित सभी क्रियाकलाप घरों में ही किए जाएंगे मस्जिदों में कोई भी क्रियाकलाप अदा नहीं किया जाएगा मस्जिदों में आयोजन को शासन व प्रशासन से ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है। जो की मस्जिदों में नमाज को अदा कर सकें ।एसडीएम दीपेंद्र यादव ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने को कहा। इस मौके पर उपस्थित रहे जामा मस्जिद के इमाम आसिम रजा व छोटी मस्जिद के इमाम हाफिज यामीन और ग्राम प्रधान अब्दुल हमीद उर्फ कल्लू फरजंद अली शमशाद अली अंसार नौशाद  सन्नू नवी जान उपस्थित रहे अनवार नवीजान  उपस्थित रहे।


 *संभल से संवाददाता रिहान आलम की रिपोर्ट*


Tuesday, April 21, 2020

थाना कोतवाली नगर क्षेत्र राधानगर को किया गया सैनिटाइज क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र कुमार मिश्र द्वारा लॉक डाउन पालन करने के दिए निर्देश

*बुलन्दशहर*कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत हाॅटस्पाॅट एरिया का निरीक्षण किया गया तथा क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र कुमार मिश्र द्वारा लाउडहेलर के माध्यम से लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक/प्रेरित किया गया तथा लोगों को सचेत किया गया कि अगर कोई व्यक्ति लाॅकडाउन नियमों का उल्लंघन कर घर के बाहर घूमता पाया गया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ड्यूटीरत सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत सैनिटाइजर, मास्क, साबुन आदि वितरित किये गए तथा "कोरोना रैपिड रिस्पांस पुलिस टीमों" को पूर्णत: सुरक्षित आधुनिकतम कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति हैंडलिंग सूट प्रदान किए गए। सभी ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को स्वयं को अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए अपनी ड्यूटी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया।


एक जिला बदर व टॉप टेन अपराधी मोहित उर्फ भीमा थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ गांजा सहित किया गिरफ्तार

 बुलन्दशहर थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा एक जिला बदर व टाॅप-10 अपराधी मोहित उर्फ भीमा को मुखबिर की सूचना पर जंगल ग्राम कैलावन से मादक पदार्थ (1.850 किग्रा गांजा) सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मोहित उर्फ भीमा को दिनांक 08.01.20 को मा0 न्यायालय, अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व बुलन्दशहर द्वारा 06 माह के लिए जनपद बुलन्दशहर की सीमा से निष्कासित किया गया था, परन्तु अभियुक्त मोहित उर्फ भीमा आस-पास क्षेत्र में छिपकर रह रहा था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सलेमपुर पर मुअसं-68/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट एवं मुअसं-70/20 धारा 10 गुण्डा एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त मोहित उर्फ भीमा शातिर का अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर शराब तस्करी आदि जघन्य अपराधों के करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त थाना सलेमपुर का टाॅप-10 अपराधी भी है। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त मोहित उर्फ भीमा को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1- मोहित उर्फ भीमा पुत्र सोमवीर निवासी ग्राम परौली थाना सलेमपुर बुलन्दशहर।
*बरामदगी-*
1.850 किग्रा गांजा


वैश्विक कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला पंचायत सभागार में बैठक की आयोजित

*बुलन्दशहर*
 "कोरोना वायरस-19" के वैश्विक संक्रमण की वर्तमान चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 21-04-2020 को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जिला पंचायत सभागार कक्ष में संयुक्त रूप से वैश्विक कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम हेतु सीमावर्ती जनपदों एवं अन्य स्थानों से जनपद में आगमन करने वाले व्यक्तियों के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहित जनपद के सीमावर्ती थानाप्रभारियों व क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राबाद, स्याना, खुर्जा एवं उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद में आगमन करने वाले व्यक्तियों को थर्मल स्कैनर से चेक करने आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए गए तथा यह भी निर्देश दिए गए कि जनपद में प्रवेश करने वाले व्यक्ति अथवा किसी स्थान पर कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संबंध में कोई सूचना किसी भी स्तर से प्राप्त होती है तो स्वयं को अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए संक्रमित व्यक्ति की हैंडलिंग कर मेडिकल टीम से समन्वय स्थापित कर संक्रमित व्यक्ति को उनके सुपुर्द कर उपचार हेतु क्वारंटाइन/आईसोलेशन सैंटर भेजा जाए। जनपद में लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


जैतोरा में ग्राम प्रधान द्वारा दिया गया गरीबों को राशन सोशल डिस्टेंस का रखा गया ध्यान

*ब्रेकिंग न्यूज़ संभल रजपुरा ब्लॉक रजपुरा के गांव जैतोरा में ग्राम प्रधान द्वारा दिया गया गरीबों को राशन।*। जैतोरा के ग्राम प्रधान चरन सिंह यादव ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रख कराया जा रहा है देश में चल रहे हैं कोरोना वायरस महावारी जैसी बीमारी से लड़ने के लिए पूरा देश लगा हुआ है जहां प्रशासनिक अधिकारी हर समय जनता की जान को बचाने में लगे हुए हैं वही लॉक डाउन जनता कर्फ्यू के कारण मजदूर व गरीब बेसहारा लोगों को ग्राम प्रधान जैतोरा चरन सिंह यादव द्वारा राशन दिया गया ग्राम प्रधान जैतोरा द्वारा जनता को सोशल डिस्टेंस का पालन कराया 1 मीटर की दूरी बनाए 
रखने को कहा और जब तक जनता कर्फ्यू पूरी तरह नहीं खुलेगा तब तक लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन ही करना पड़ेगा।
 *संभल से संवाददाता रिहान आलम की रिपोर्ट*


हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों ने कोरोनावायरस फाइटर्स का फूल मालाओं से किया स्वागत

मनोज गुप्ता की रिपोर्ट
औरगाबाद अगौता मे मंगलवार को क्षेत्र के सामाजिक लोगों द्वारा माला पहनाकर व फूल बरसाकर कोरोना फाईटर्स पुलिस व स्वास्थ्य टीम का जोरदार स्वागत किया गया। पूरे विश्व भर में महामारी के रूप में पैर पसार रही कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत में लाॅकडाउन घोषित है। जिसमें आमजन के किसी भी प्रकार की आवाजाही पर पूर्ण पाबंदी सरकार द्वारा लगाई हुई है। लेकिन फिर भी आमजन की सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासनिक व स्वास्थ्य टीम लगातार जनहित की रक्षा में दिन रात लगी हैं। इसी क्रम में मंगलवार को स्थानीय लोगों द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह व उनकी टीम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगौता के मुख्य चिकित्सक डॉक्टर योगेश शर्मा व उनकी टीम पर फूल बरसाकर गले में माला पहनाकर उनका स्वागत कर सम्मान किया गया। लोगों ने कहा कि ऐसी आपातकालीन स्थिति में भी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम देशहित में जन सेवा में लगी है कोरोना फाईटर्स टीम ने लोगों को समझाते हुए कहा कि लाॅकडाउन का पालन करें सामाजिक दूरी बनाकर रहे और कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बाहर न निकले कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर मुस्लिम समाज के लोगों का विशेष योगदान रहा।


औरंगाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग से ग्रामीणों की जांच की

औरगाबाद से मनोज गुप्ता की खास रिपोर्ट 


औरंगाबाद कोरोनावायरस  महामारी के चलते  पूरा देश एकजुट होकर  इस पर विजय पाने के लिए लड़ रहा है मंगलवार को शासन के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी द्वारा अभियान चलाकर डोर टू डोर पहुँचकर सभी नागरिकों  के स्वास्थ्य की जाँच की गयी | स्वास्थ्य कर्मियों ने थर्मल  स्क्रीनिग से लोगों के शरीर का तापमान लिया और बुखार,जुकाम,खांसी एवं गले में खरास तथा दर्द आदि होने की जानकारी प्राप्त की | लोगों से अपील की कि वह चेहरे पर मास्क लगायें और बिना कारण घर से बाहर ना निकलें | बुजुर्ग व्यक्तियों को एवं जिनको जुकाम खांसी आदि की समस्या है उनको घर पर ही चौदह दिन तक कवारेन्टाईन करने की सलाह दी स्वास्थ्य विभाग की टीम को हर गली में घर -घर घूमकर लोगो के स्वास्थ्य की जाँच करते देखकर आम जनता ने स्वास्थ्य विभाग की जमकर तारीफ की और शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुये रास्तों में गुजरते हुए स्वास्थ्त कर्मियों का नागरिकों ने ताली बजाकर एवं फूल बरसाकर स्वागत किया गया मगलवार की सुवह औरंगाबाद के विभिन्न मौहल्ले छेपीवाड़ा,स्याना रोड,नयी बस्ती ,पवसरा रोड  और मोहल्ला में घर घर जाकर बुखार के  रोगियों की जाँच एवं कोरोना की स्क्रीनिंग के लिये गये डा तहसीन रज़ा,डा अशोक कुमार,डा मनोज कुमार,दिनेश कुमार बीपीएम,सचिन कुमार,मनोज भरद्वाज,,रेमा देवी,शशिकिरण,उषागौतम,शोना डी,कमलेशदेवी,संतोष,  जयकुमार प्रवेश, मिथलेश मंजुलता,सुरेशचंद वर्मा,किशन पाल सिंह,निरुपमा शर्मा, शांति देवी  और शिवानी वर्मा का नगर वाशियो ने ताली बजाकर और फूल बरसाकर स्वागत किया |स्वास्थ्य कर्मियों ने भी नगरिकों द्वारा सहयोग और सम्मान करने पर आभार व्यक्त किया |


संभल रजपुरा में कोरोना योद्धाओं का फूल बरसा कर किया स्वागत

*ब्रेकिंग न्यूज़ संभल*
 *कोराना योद्धाओं का रजपुरा में फूल बरसा कर किया स्वागत*। रजपुरा में कोरोना योद्धाओं का कस्बा रजपुरा वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पुलिस प्रशासन का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उत्साह बढ़ाया जा रहा है। कोराना वायरस के चलते जनता के जीवन के रक्षक बने पुलिसकर्मियों पर  रजपुरा के वासियों ने फूल वर्षा कर स्वागत किया। कस्बा रजपुरा में अब्दुल हमीद उर्फ कल्लू चरण सिंह अब्दुल लईक ने पुलिस व उप जिलाधिकारी गुन्नौर और क्षेत्राधिकारी गुन्नौर एवं।थाना प्रभारी रजपुरा समस्त पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। प्रत्येक गली मोहल्ले में पुलिस प्रशासन का लोगों ने तालियों और फूलों से उत्साह वर्धन किया। कस्बा रजपुरा में पुलिस प्रशासन ने पैदल मार्च किया। उसके बाद एसडीएम दीपेंद्र यादव ने लोगों से अपील की। और कहा हर आधे घंटे पर हाथ धोते रहें। और सेनीटाइजर का इस्तेमाल भी करें। आज ज्यादातर अपने घरों में ही रहे। किसी विशेष कार्य से ही बाहर निकले। क्योंकि इस बीमारी का अभी इलाज नहीं है। सावधानी ही इसका इलाज है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी  दीपेंद्र यादव। क्षेत्राधिकारी  डॉ केके सरोज।थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह मलिक ।एसएसआई कुलदीप सिंह ।और एसआई साजिद। चौकी इंचार्ज गवा
 सुभाष राणा । टी पोईनट चौकी इंचार्ज रत्नेश कुमार। कांस्टेबल सुभाष एवरन सिह। अलीन चौधरी ।राजीव मदन गोपाल शर्मा। हल्का लेखपाल सतीश कुमार। अधिशासी अधिकारी शिवलाल ।मास्टर रईस अहमद अनवार आदि।


 *संभल से संवाददाता रिहान आलम की रिपोर्ट*


Monday, April 20, 2020

ड्रग ऑफिसर दीपा लाल ने मेडिकल स्टोरों पर मारा छापा प्रिंस मेडिकल स्टोर से 25 सैनिटाइजर बिल ना दिखाने पर किए जप्त

औरंगाबाद संवाददाता राजीव कुमार शर्मा की रिपोर्ट


बुलंदशहर सैनिटाइजर व मास्क की ओवर रेटिंग की सूचना पर ड्रग ऑफिसर दीपा लाल ने अपनी टीम के साथ कस्बा औरंगाबाद में प्रात लगभग 10:30 बजे मेडिकल स्टोरो पर मारा छापा। जिसमें लगभग सभी स्टोरों पर ओवर रेटिंग नहीं पाई गई तथा सभी मेडिकल स्टोरों पर मास्क व सैनिटाइजर भरपूर मात्रा में उपलब्ध रहा ।वहीं प्रिंस मेडिकल स्टोर पर छापे के दौरान ड्रग ऑफिसर दीपा लाल ने 25 सैनिटाइजर जो मौके पर मिले उनका बिल ना दिखाने पर कब्जे में ले लिए और उसे बिल दिखाकर माल ले जाने के लिए कहा।


Saturday, April 18, 2020

कोरोनावायरस के प्रति आमजन को जागरूक करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के उद्देश्य से थाना स्याना क्षेत्र में बनाया गया लोगों

*बुलंदशहर जनपद में पुलिस जगह-जगह आमजन को कोरोना वायरस के प्रति संवेदनशील बनाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अलग-अलग तरीके से प्रेरित/जागरूक कर रही है। इसी क्रम में थाना स्याना क्षेत्र में जनसहयोग से एक Logo बनाया गया है जिसका उद्देश्य केवल इतना है कि आमजन में जागरूकता आए और कोरोना वायरस के प्रति आमजन संवेदनशील तरीके से अपने को मैनेज करें और सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन करें।


------------------ *Logo का फोटो*-----------------


Friday, April 17, 2020

अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार देश में कोरोनावायरस के फैलने के कारण उत्पन्न संकट से निबटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही

नयी दिल्ली। अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार देश में कोरोना वायरस के फैलने के कारण उत्पन्न संकट से निपटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है तथा आरबीआई के कदमों से किसानों, मध्यम एवं लघु उद्यमों एवं मेक इन इंडिया को मजबूती मिलेगी। अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने संबंधी रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आरबीआई) के कदमों पर टिप्पणी करते हुए शाह ने कहा कि ऐसे कदमों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच की पुष्टि होती है। गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘मोदी सरकार ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई और लोगों को कम से कम असुविधा सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, साथ ही आने वाले दिनों में मजबूत एवं स्थिर भारत की योजना बना रही है।’’


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर के निर्देशानुसार कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को पैदल गस्त के दिए आदेश

 आज दिनांक 17.04.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलन्दशहर के निर्देशानुसार जनपद के समस्त क्षेत्राधिकरियों एवं थानाप्रभारियों द्वारा पुलिस फोर्स के साथ कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु लॉक डाउन भारत को सफल बनाने के लिए एवं अपने-अपने थानाक्षेत्रों में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पैदल गश्त की गयी।  जनपद की समस्त सीमाओं पर बाहर से बेवजह आने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। दुकानो पर आने वाले ग्राहको के बीच निश्चित अन्तर बनाने के लिए दुकानदारो को निर्देशित किया गया। आमजनमानस को  सोशल डिस्टेसिंग बनाने एवं लॉकडाउन का पालन करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश देकर सचेत किया गया। समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थानाप्रभारियों द्वारा अपने क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, बस अडडे, एवं सर्राफा बाजार/मुख्य चौराहों/मार्गों पर पैदल भ्रमण किया गया एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया।