Thursday, April 23, 2020

26 अप्रैल को घरों में ही रह कर मनाएं भगवान परशुराम की जयंती

 औरंगाबाद से मनोज गुप्ता कैमरा  मैन की  रिपोर्ट औरंगाबाद लाकडाउन का पालन करते हुए 26 अप्रैल को घरों में ही रहकर भगवान परशुराम जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर मनाई जाएगी परशुराम जयंती बोले संघ संस्थापक पवन शर्मा संकट की घड़ी में समाज का हर प्राणी है सरकार के साथ औरंगाबाद में भगवान परशुराम युवा महासंघ के बैनर तले सदर बाजार के शिव मंदिर में हर वर्ष श्रद्धा भाव के साथ मनाई जाने वाली परशुराम जयंती इस वर्ष लॉक डाउन के चलते सादगी के साथ 26 अप्रैल को श्रद्धालु अपने अपने घरों में ही रहकर भगवान परशुराम जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके मनाएंगे उक्त जानकारी देते हुए संघ संस्थापक पवन शर्मा ने बताया कि धर्म प्रेमियों से अपील करके जानकारी दी