Monday, April 27, 2020

औरंगाबाद लॉक डाउन के चलते चोरों के हौसले बुलंद

 


 औरंगाबादः स्याना , पवसरा तिराहे के निकट डॉ चन्द्रा के सामने गिरि खल व बीज भंडार की दुकान के उपर लगे जाल को दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने उखाड़ने का किया प्रयास। प्रयास के दौरान पड़ोसी सोनू को छत से आवाज आई दो पड़ोसी सोनू ने छत पर जाकर देखा तो एक युवक भागता नजर आया ।जिसकी सूचना दुकान मालिक अशोक गिरी संजय गिरि को दी जिसकी सुचना पर दुकान मालिक ने मौके पर पहुंचकर देखा तो जाल कि ईट टूटी मिली। जिसके बाद दुकान मालिक के द्वारा पुलिस व व्यपार मंडल के पदाधिकारियों को सूचना दी गई। जिस पर अनेक व्यपारियो के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता एवम आरिफ सैफी व नगरपंचायत चैयरमेन अख्तर मेवाती मौके पर पहुंचे। सूचना पर चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया । 
सवांददाता राजीव शर्मा की रिपोर्ट