Saturday, April 25, 2020

बीबी नगर थाने में तैनात एसआई नरेंद्र की सर्विस रिवाल्वर से निकली गोली से एसआई बिजेंद्र सिंह की इलाज के दौरान प्राइवेट अस्पताल में मौत

आरोपी एस आई नरेंद्र फाइल फोटो
बुलंदशहर । बीबी नगर थाने में तैनात एस आई बिजेंद्र सिंह की शुक्रवार देर रात संदिग्ध अवस्था में प्राइवेट हॉस्पिटल  में इलाज के दौरान मौत हो गई । रात्रि लगभग  12:00 बजे थाने की तीसरी मंजिल पर बने सर्विस क्वार्टर में उनकी साथी एस आई नरेंद्र सिंह की सर्विस रिवाल्वर से गोली चलने से इलाज के दौरान मौत हुई ।
      प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक एस आई  शुक्रवार देर रात अपने सर्विस क्वार्टर पर ड्यूटी समाप्त करने के बाद सोने के लिए गए थे । वहीं उनके साथी एस आई नरेंद्र भी मौजूद थे  अचानक सर्विस रिवाल्वर से गोली चल गई, जो एस आई बिजेन्द्र सिंह के पेट में लगी । उक्त घटना के बाद  एस  आई नरेंद्र लहूलुहान हाक्षलत में एस आई बिजेन्द्र सिंह को अपनी निजी कार से बीबी नगर के एक निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई ।
      सूचना मिलते ही मुख्यालय से एसएसपी संतोष कुमार सिंह अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए । मौत की जानकारी के प्राप्त होते ही आरोपी एस  आई नरेंद्र मौके से फरार हो गया । जिसे पुलिस ने रात में ही गाजियाबाद जिले से गिरफ्तार कर लिया । एसएसपी संतोष कुमार सिंह घटना के खुलासेेे के लिए लगे कि आखिर सर्विस रिवाल्वर से गोली कैसे चली।