Saturday, April 25, 2020

भाजपा कार्यकर्ताओं ने निर्धन परिवार को बाटी खाद्य सामग्री

औरंगाबाद से कैमरामैन मनोज गुप्ता की रिपोर्ट
औरगाबाद शनिवार  को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया जी के आदेश पर अगोता क्षेत्र में 30 निर्धन परिवारों को  राशन सामग्री विपरीत की इस समय देश में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण निर्धन परिवारों के सामने खाने-पीने का संकट आ जाने के कारण अगौता क्षेत्र के  अट्टा निवासी युवा मोर्चा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दीपांशु गुर्जर अट्टा  ने अपनी टीम के साथ 30 निर्धन परिवारों को राशन सामग्री विपरीत की  और कहा कि  इस संकट की घड़ी में  हम सब को भी मिलकर  जितना भी ज्यादा से ज्यादा हो सके  गरीबों की  हर संभव  मदद करनी चाहिए और बताया कि देशहित में लिए गए प्रधानमंत्री जी द्वारा लॉकडाउन के फैंसले का स्वागत किया और कहा कि समय को देखते हुए  इस भयंकर बीमारी  से निजाम दिलाने के लिए लाकडाउन लगाना बहुत जरूरी था वहीं निर्धन परिवारों को को आश्वस्त भी कराया गया है कि आवश्यकता होने पर अन्य आवश्यक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस पुनीत कार्य में सहयोगी कार्यकर्ता प्रतयुल शर्मा मोहित शर्मा उर्फ काजू गौरव नगर अर्जुन नगर आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।