Thursday, April 23, 2020

भाजपा के युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मोहक बंसल ने अपनी टीम के साथ मास्क किए वितरित

औरंगाबाद मनोज गुप्ता कैमरामैन की रिपोर्ट


कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में सरकार द्वारा मास्क एवं गमछे लागू किए जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष के र्निदेश पर भाजपा के युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मोहक वंसल ने आज अपनी युवा टीम के साथ सडकों पर उतर कर किया लोगों को जागरुक, निशुल्क मास्क वितरण कर लोगों को समझाया की महामारी से बचाव के लिए मास्क एवं गमछा बहुत जरूरी है जिसके चलते भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया एवं क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा के निर्देशन में आज भाजपा के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष मोहक वंसल ने अपनी युवा टीम के साथ सौशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सडकों पर घरों से बाहर घूम रहे लोगों को कोरोना वायरस से फैल रही माहामारी के बचाव के लिए घरों में रहने की अपील की गई तथा लोगों को निशुल्क मास्क वितरण किए गए। इस मौके पर युवा टीम में केशव सैनी, विकास कुमार, सजल अग्रवाल, कुलदीप कुमार आदि युवा कार्यकर्ता मौजुद रहें।