Thursday, April 16, 2020

बुलंदशहर ड्यूटी करने के दौरान एसएसपी बुलंदशहर ने देखी हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई की मिसाल हो रही चारों तरफ तारीफ

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह द्वारा ‘कोरोना वायरस-19’ के वैश्विक संक्रमण की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के दृष्टिगत जनपद में लाॅकडाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के आशय से थाना खुर्जानगर क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि तभी चौराहे पर एक *अद्भुत संयोग* दृष्टिगत हुआ जो कि अद्भुत होने के साथ साथ समाज को भाईचारे का संदेश देने वाला है। एक ड्यूटी पॉइंट पर *‘‘हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई’’* समुदाय के चार आरक्षी  ड्यूटी करते नजर आए जिनके द्वारा भाईचारे की अदभुत मिसाल पेश की गयी। चारों पुलिसकर्मियों द्वारा एक साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना आमजन को एक संदेश देता है कि *यदि सभी समुदाय के लोग आपस मे भाईचारे से रहें एवं सौहार्द बनायें रखें तो किसी भी विपत्ति अथवा महामारी पर विजय पायी जा सकती है।*