औरंगाबाद संवाददाता राजीव कुमार शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर सैनिटाइजर व मास्क की ओवर रेटिंग की सूचना पर ड्रग ऑफिसर दीपा लाल ने अपनी टीम के साथ कस्बा औरंगाबाद में प्रात लगभग 10:30 बजे मेडिकल स्टोरो पर मारा छापा। जिसमें लगभग सभी स्टोरों पर ओवर रेटिंग नहीं पाई गई तथा सभी मेडिकल स्टोरों पर मास्क व सैनिटाइजर भरपूर मात्रा में उपलब्ध रहा ।वहीं प्रिंस मेडिकल स्टोर पर छापे के दौरान ड्रग ऑफिसर दीपा लाल ने 25 सैनिटाइजर जो मौके पर मिले उनका बिल ना दिखाने पर कब्जे में ले लिए और उसे बिल दिखाकर माल ले जाने के लिए कहा।