Tuesday, April 21, 2020

एक जिला बदर व टॉप टेन अपराधी मोहित उर्फ भीमा थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ गांजा सहित किया गिरफ्तार

 बुलन्दशहर थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा एक जिला बदर व टाॅप-10 अपराधी मोहित उर्फ भीमा को मुखबिर की सूचना पर जंगल ग्राम कैलावन से मादक पदार्थ (1.850 किग्रा गांजा) सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मोहित उर्फ भीमा को दिनांक 08.01.20 को मा0 न्यायालय, अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व बुलन्दशहर द्वारा 06 माह के लिए जनपद बुलन्दशहर की सीमा से निष्कासित किया गया था, परन्तु अभियुक्त मोहित उर्फ भीमा आस-पास क्षेत्र में छिपकर रह रहा था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सलेमपुर पर मुअसं-68/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट एवं मुअसं-70/20 धारा 10 गुण्डा एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त मोहित उर्फ भीमा शातिर का अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर शराब तस्करी आदि जघन्य अपराधों के करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त थाना सलेमपुर का टाॅप-10 अपराधी भी है। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त मोहित उर्फ भीमा को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1- मोहित उर्फ भीमा पुत्र सोमवीर निवासी ग्राम परौली थाना सलेमपुर बुलन्दशहर।
*बरामदगी-*
1.850 किग्रा गांजा