Thursday, April 23, 2020

घर परिवार से दूर रह कर अस्पताल में मरीजों की देखभाल कर रहे हैं चिकित्सक

औरंगाबाद से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट
औरंगाबाद : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम और इससे बचाव के लिए इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है। एक और वह लोग जो घर में बैठकर शासन और प्रशासन के निर्देशों का पालन कर इस महामारी से निपटने में सहयोग कर रहे हैं। वही विपदा की इस घड़ी में कर्मयोगी सभी झंझटओं को झेलते हुए अपने घर और परिवार से दूर रहकर लोगों की सेवा में दिन-रात जुटे हुए हैं । वहीं चिकित्सक  अस्पतालों में आवश्यक सेवाओं से जुड़े डॉक्टर भी लॉक डाउन के बाद से ही घर नहीं गए हैं। हर आम और खास लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में कैद हैं। सभी को अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें अपनी जान की परवाह नहीं दूसरों की सुरक्षा की चिंता है। चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस पदाधिकारी व मिडिया कर्मी आदि कोरोना योद्धा इस जानलेवा महामारी से लोगों को बचाने के लिए अपने कर्तव्य पथ पर चल रहे हैं। महिला चिकित्सक डॉक्टर दिव्या शर्मा ने बताया कि चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में आनेवाले मरीजों का इलाज कर अपना फर्ज निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि में  खुद रात-दिन की सेवा दे रही हूं। डॉ दिव्या शर्मा ने बताया कि वे ग्रेटर नोएडा की रहने वाली हैं। समय-समय पर घर जाते रहती थी । जब से लाकडाउन  शुरू हुआ है। वे घर नहीं जा पाई है । और ना ही उनको घर जाने का कोई मलाल है । इस समय लोगों की सेवा और सुरक्षा प्रथम कर्तव्य है