मनोज गुप्ता की रिपोर्ट
औरगाबाद अगौता मे मंगलवार को क्षेत्र के सामाजिक लोगों द्वारा माला पहनाकर व फूल बरसाकर कोरोना फाईटर्स पुलिस व स्वास्थ्य टीम का जोरदार स्वागत किया गया। पूरे विश्व भर में महामारी के रूप में पैर पसार रही कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत में लाॅकडाउन घोषित है। जिसमें आमजन के किसी भी प्रकार की आवाजाही पर पूर्ण पाबंदी सरकार द्वारा लगाई हुई है। लेकिन फिर भी आमजन की सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासनिक व स्वास्थ्य टीम लगातार जनहित की रक्षा में दिन रात लगी हैं। इसी क्रम में मंगलवार को स्थानीय लोगों द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह व उनकी टीम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगौता के मुख्य चिकित्सक डॉक्टर योगेश शर्मा व उनकी टीम पर फूल बरसाकर गले में माला पहनाकर उनका स्वागत कर सम्मान किया गया। लोगों ने कहा कि ऐसी आपातकालीन स्थिति में भी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम देशहित में जन सेवा में लगी है कोरोना फाईटर्स टीम ने लोगों को समझाते हुए कहा कि लाॅकडाउन का पालन करें सामाजिक दूरी बनाकर रहे और कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बाहर न निकले कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर मुस्लिम समाज के लोगों का विशेष योगदान रहा।