बुलंदशहर। थाना खुर्जानगर पुलिस ने हत्याकांड में वांछित 25,000 रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी आस मौहम्मद को अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार। प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह पुलिस फोर्स सहित क्षेत्र में लाॅकडाउन नियमों का पालन कराये जाने हेतु लगे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शाहिद उर्फ सैदू हत्याकांड में संलिप्त पुरस्कार घोषित अपराधी आस मौहम्मद पीला बम्बा पुलिया के पास कहीं जाने की फिराक में खडा है। इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक खुर्जानगर मय पुलिस फोर्स द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पीला बम्बा पर पहुंचकर घेराबन्दी कर हत्या की घटना मे वांछित 25,000 रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी आस मौहम्म्द को अवैध 01 तंमचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताये अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा दिनांक 10.12.19 को अपने भाई फतेह मौहम्मद व साथी वकील काणा पुत्र शकूर निवासी ग्राम इस्लामाबाद थाना खुर्जा देहात बुलन्दशहर एवं 02 अज्ञात के साथ मिलकर पुरानी जमीनी रंजिश के चलते शाहिद उर्फ सैदू पुत्र आस मौहम्मद निवासी मौ0 खीरखानी कस्बा व थाना खुर्जा नगर की उसके मौहल्ले में ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, इस घटना के संबंध में थाना खुर्जा नगर पर मुअसं- 809/19 धारा 147, 148, 149, 302, 120बी भादवि पंजीकृत है। इसके बादबअभियुक्त आस मौहम्मद लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। घटना में संलिप्त अभियुक्त फतेह मौहम्मद 25000 रूपये का पुरस्कार घोषित को पूर्व में गिरफतार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त आस मोहम्मद को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।