बुलन्दशहर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं जनपद में लाॅकडाउन नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के आशय से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह द्वारा कोरोना रैपिड रिस्पांस पुलिस टीम को साथ लेकर बुलंदशहर से खुर्जा रोड़ पर भ्रमण के दौरान विभिन्न चौराहों/तिराहों/पिकेट/पीआरवी/फैन्टम/थानों/चौकी पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों का थर्मल स्कैनर द्वारा तापमान चैक किया गया तथा फिंगरटिप पल्स आॅक्सीमीटर द्वारा आॅक्सीजन व पल्स रेट चैक की गयी जिससे पुलिसकर्मियों में स्वस्थ होने से आत्मविश्वास बढ़ सके और इस वैश्विक कोरोना वायरस संक्रमण महामारी की विपरीत परिस्थितियों में भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी का पूरी निष्ठा, लगन एवं सुरक्षा की भावना से निर्वहन कर सकें। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, साबुन, ग्लब्स, मास्क आदि सामान वितरित किया गया। भ्रमण के दौरान आमजन को लाउडहेलर के माध्यम से लाॅकडाउन नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरूक/प्रेरित किया गया।