नोएडा :- लॉकडाउन के बीच नोएडा में सेक्टर-122 पृथला गोल चक्कर के पास मंगलवार की शाम कोई एक नवजात बच्ची को छोड़कर चला गया है। सड़क से गुजर रहे लोगों ने बच्ची को देखा और पुलिस को जानकारी दी। गढ़ी चौखंडी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को लेकर गई। पुलिस ने चाइल्ड लाइन को बुलाया है।
चाइल्ड लाइन के मुताबिक बच्ची को नोएडा के कैलाश अस्पताल भेज दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से क्लियरेंस मिलने के बाद चाइल्ड लाइन बच्ची को लेगी और बच्ची को मथुरा केयर सेंटर भेजा जाएगा। पुलिस का कहना है कि कोई लॉक डाउन का फायदा उठाकर बच्ची को रख गया है।
रविंद्र भाटी की रिपोर्ट